रामपुर: कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया गया है. पीएम ने लोगों से अपील की है कि लोग अपन-अपने घरों में ही रहे, लेकिन कुछ लोग लॉकडाउन में भी अनावश्यक रूप से सड़कों पर घूम रहे हैं. उन्हीं लोगों के खिलाफ रामपुर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया.
सीओ सिटी विद्या किशोर ने शाहबाद गेट के चौराहे पर दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहनों की चेकिंग की. इस दौरान जो लोग पास लगाकर घूम रहे थे, उनके पास की भी जांच की गई. वहीं कुछ बाइक और कार सवार बिना पास के ही घूम रहे थे. इस तरह की कुछ कार और बाइक को सीओ सिटी विद्या किशोर ने सीज किया. इस दौरान काफी तादाद में पुलिस मौजूद थी.
सीओ सिटी विद्या किशोर ने बताया कि चेकिंग के दौरान 15 बाइक और 4 कार सीज की गई. जिनके पास कोई भी अनुमति या पास नहीं था. रोड को भी वनवे किया गया था. डबल रोड में से एक रोड को बंद किया गया था. एक रोड पर ही आने जाने की अनुमति थी.
इसे भी पढ़ें- नर्सों पर खांस रहे हैं, खाना फेंक रहे हैं झांसी में क्वारंटाइन तबलीगी जमाती