रामपुर: देश में करोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसकी रोकथाम को लेकर केंद्र और प्रदेश की सरकारें हर संभव कोशिशें कर रही हैं. बावजूद इसके कुछ लोग इस संक्रमण को लेकर जरा भी गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं. इसी तरह के लोगों को रामपुर प्रशासन ने अलग अंदाज में सबक सिखाया है.
रामपुर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एवं एसडीएम सदर प्रवीण कुमार वर्मा, एडीएम जगदंबा प्रसाद गुप्ता और सीओ सिटी विद्या किशोर शर्मा ने संयुक्त रुप से अभियान चलाया. इस दौरान इन लोगों ने शहर के कई मुख्य चौराहों पर पहुंचकर कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर लापरवाही बरत रहे लोगों को सबक सिखाने के लिए अनोखे अंदाज में अभियान चलाया. इस अभियान में जहां पुलिस वाहनों को शामिल किया गया. वहीं एक प्राइवेट बस को भी अभियान का हिस्सा बनाया गया.
क्वारंटाइन करने का सुनाया फरमान
शहर के कई स्थानों पर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने अपने मातहतों के साथ मिलकर कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने वालों को अनोखी सजा सुनाई है. इसमें मास्क आदि न लगाने वाले वाहन स्वामियों पर कानूनी चाबुक चलाते हुए बस में बैठा लिया गया और एक अलग स्थान पर कुछ दिन के लिए क्वारंटाइन करने का फरमान सुनाया गया है.
लोगों ने बतायीं अपनी-अपनी मजबूरियां
प्रशासनिक एवं पुलिसिया कार्रवाई को लेकर लोगों में हड़कंप मच गया. चेहरे पर मास्क न लगाए दर्जनों लोगों को बस में भर लिया गया. इसके बाद इस अनोखी सजा पाए लोगों के होश फाख्ता हो गए. इन लोगों ने अपनी-अपनी मजबूरियां बतानी शुरू कर दीं, लेकिन सबक सिखाने वाले अधिकारियों के आगे उनकी एक न चली.
जगह-जगह लगाए गए हैं मास्क के स्टॉल
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रवीण कुमार वर्मा के मुताबिक कोरोना महामारी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है. बावजूद इसके कुछ लोग न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और न ही मास्क लगा रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ शहर में जगह-जगह अभियान चलाया गया. उन्होंने बताया कि इस महामारी को लेकर जगह-जगह सैनिटाइजर और मास्क आदि के भी स्टॉल लगवाए गए हैं.