रामपुर: योगी सरकार में पुलिस किस तरह से अपनी ड्यूटी को बखूबी अंजाम देती है. इसका जीता जागता उदाहरण रामपुर में देखने को मिला है. थाना गंज पुलिस के सराहनीय पहल पर एक मां-बाप को 13 साल पहले खोया उसका बेटा मिल गया है. पुलिस ने युवक को उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया है. पुलिस के इस योगदान की चारों तरफ सराहना की जा रही है.
थानाध्यक्ष एस एच पचौरी ने सोमवार को बताया कि क्षेत्र के सेजनी नानकार निवासी जाकिर का 9 साल का बेटा बिलाल 2009 में घर से लापता हो गया था. जाकिर ने अपने बेटे बिलाल की 2009 में थाना गंज में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. पुलिस बिलाल को तलाश कर रही थी. बिलाल को तलाश करने के बाद न मिलने पर 2010 में पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया था. हालांकि पुलिस इस मामले का खुलासे करने में लगी हुई थी. पुलिस ने सोमवार को 13 साल पहले लापता हुए बिलाल को ढूंढ निकाला. इसके बाद इस मामले की पूरी तहकीकात कर बिलाल को उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया. 13 साल बाद अपने बच्चे को देखकर माता-पिता खुशी से गदगद हो गए.
वहीं, इस मामले में बिलाल ने बताया कि 2009 या 10 की बात है. वह यहां से दिल्ली चला गया था. वहां उसे अपने घर वालों का कुछ याद नहीं था. वहां पर वह होटलों पर काम करता था. वहीं, रामपुर के शाहिद मियां उसे रामपुर लेकर आये. बिलाल ने बताया कि उसे शाहिद मियां ने काम सिखाया. इसी दौरान उसे मालूम चला कि वह रामपुर का ही रहने वाला है. इसके बाद थाना गंज के कोतवाल साहब ने भी उसे मां-बाप से मिलाने में काफी मदद की. बिलाल ने बताया कि वह अपने मां-बाप का एकलौता बेटा है. साथ ही बिलाल ने बताया कि 13 सालों से वह होटल में काम किया है. इसके साथ ही कढ़ाई का काम भी किया है. इसके अलावा उसने रिक्शा भी चलाया. बिलाल ने बताया कि उसकी शादी के 4 साल हो गए हैं. वह अपने परिवार से मिलकर बहुत खुश है. वह जिंदगी में सोचा नहीं था कि मेरे मां-बाप मुझे मिल जाएंगे. उसने बताया कि उसके पिता जी ने दूसरी शादी कर ली है.
यह भी पढ़ें- Basti News: लग्जरी कारों को चोरी कर बेचते थे नेपाल, गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार