रामपुर: रामपुर में पुलिस ने एक 50 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. वहीं, मुठभेड़ में पुलिस ने बदमाश के पैर में गोली मारकर उसे जख्मी कर दिया. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया गया कि यह बदमाश बिलासपुर हत्याकांड का मुख्य आरोपी था, जिस पर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था और सरगर्मी से इसकी तलाश की जा रही थी. बता दें कि बिलासपुर के संदीप हत्याकांड मामले में अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
दरअसल, रामपुर के कोतवाली बिलासपुर क्षेत्र में बीते 17 अप्रैल को संदीप सिंह उर्फ दीपू की कुछ लोगों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी. जिसमें संदीप की मौके पर ही मौत हो गई थी. इस हत्याकांड में पुलिस ने 6 बदमाशों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की थी. संदीप हत्याकांड में जो मुख्य आरोपी थे, उसमें पुलिस ने अब तक दो को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें एक मुख्य आरोपी को पुलिस ने 2 दिन पहले जो लल्ला यादव था, मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था और एक आरोपी को शनिवार को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. जिसका नाम बलराज सिंह उर्फ बबलू है. बरहाल, संदीप हत्याकांड के अभी कई आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.
इसे भी पढ़ें - बस्ती में घर के पास से छात्र का अपहरण
वहीं, इस मुठभेड़ पर जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संसार सिंह ने बताया कि 17 अप्रैल को संदीप उर्फ दीपू बिलासपुर से रुद्रपुर की ओर जा रहा था, तभी रास्ते में हाईवे पर उधम सिंह नगर निवासी छह बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी. जिसमें संदीप की मौके पर ही मौत हो गई थी.
खैर, यह पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती थी कि वो किस तरह से गैंग के सरगना लल्ला यादव और उसके भाई राम प्रकाश यादव समेत सभी 6 अपराधियों को पकड़ती है. वहीं, परसों लल्ला यादव पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया था, जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया तो शनिवार को लल्ला के एक अन्य साथी बलराज सिंह उर्फ बबलू को पुलिस ने मुठभेड़ में जख्मी कर दबोच लिया, जिसे उपचार के बाद जेल भेजा जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप