ETV Bharat / state

रामपुर: तेंदुए की तलाश में पुलिस ने रात भर की कॉम्बिंग - police combing last night in search of leopard

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में तेंदुआ देखे जाने से दहशत का माहौल है. किसान अपने घर से निकलकर खेतों पर जाने से डर रहे हैं. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने बीती रात जंगल में कॉम्बिंग की.

तेंदुए की तलाश में पुलिस ने बीती रात की कॉम्बिंग.
author img

By

Published : Nov 21, 2019, 10:28 AM IST

रामपुर: जिले में तेंदुआ देखे जाने से दहशत का माहौल है. इसके कारण यूपी उत्तराखंड के बॉर्डर के गांव वाले अपने अपने घरों में छुपकर बैठे हैं. वन विभाग की टीम और पुलिस इस तेंदुए को पकड़ने में लगी हुई है. बीती रात पुलिस ने जंगल में कॉम्बिंग की.

जानकारी देते डीएफओ ए.के.कश्यप.
डीएफओ ने दी जानकारी-
  • डीएफओ एके कश्यप ने बताया कि हम लोगों ने चौकी मसवासी के ग्राम कुंदनपुर के पास तेंदुआ होने का प्रमाण देखा था.
  • उसके बाद हमने वहां के गांव वालों को अलर्ट जारी किया और फॉरेस्ट की एक टीम भी वहां पर लगा दी है.
  • हम लोग अभी तक तेंदुए नहीं खोज पाए हैं, अभी हमें इसकी कोई और खबर नहीं मिली है.
  • ऐसा लग रहा है कि तेंदुआ कोसी नदी पार करके वापस उत्तराखंड चला गया है.
  • पदचिन्हों को नापने पर पता चला कि मेल तेंदुए का अष्टभुजा 9 सेंटीमीटर का है.

इसे भी पढ़ें- रामपुरः उत्तराखंड बॉर्डर पर तेंदुए की दहशत, खोजने में लगी वन विभाग की टीम

रामपुर: जिले में तेंदुआ देखे जाने से दहशत का माहौल है. इसके कारण यूपी उत्तराखंड के बॉर्डर के गांव वाले अपने अपने घरों में छुपकर बैठे हैं. वन विभाग की टीम और पुलिस इस तेंदुए को पकड़ने में लगी हुई है. बीती रात पुलिस ने जंगल में कॉम्बिंग की.

जानकारी देते डीएफओ ए.के.कश्यप.
डीएफओ ने दी जानकारी-
  • डीएफओ एके कश्यप ने बताया कि हम लोगों ने चौकी मसवासी के ग्राम कुंदनपुर के पास तेंदुआ होने का प्रमाण देखा था.
  • उसके बाद हमने वहां के गांव वालों को अलर्ट जारी किया और फॉरेस्ट की एक टीम भी वहां पर लगा दी है.
  • हम लोग अभी तक तेंदुए नहीं खोज पाए हैं, अभी हमें इसकी कोई और खबर नहीं मिली है.
  • ऐसा लग रहा है कि तेंदुआ कोसी नदी पार करके वापस उत्तराखंड चला गया है.
  • पदचिन्हों को नापने पर पता चला कि मेल तेंदुए का अष्टभुजा 9 सेंटीमीटर का है.

इसे भी पढ़ें- रामपुरः उत्तराखंड बॉर्डर पर तेंदुए की दहशत, खोजने में लगी वन विभाग की टीम

Intro:Rampur up


स्लग तेंदुए की तलाश में पुलिस ने रात भर की कॉम्बिंग

एंकर यूपी उत्तराखंड बोर्डर पर तेंदुए की दहाड़ से लोगो मे दहशत,
चौकी मसवासी के ग्राम चाऊपुरा ,कुन्दनपुर में लोगो ने तेंदुआ देखा,ग्रामीण में दहशत ,,
डीएफओ ने वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुँचे,
डीएफओ के मुताबिक पदचिन्हों के हिसाब से लेपर्ड हो सकता है,
ग्रामीण डर के कारण अपने खेत पर नही जा रहे है, वहीं


Body:
वियो 1 वहीं यूपी उत्तराखंड के बॉर्डर के गांव के लोग अपने अपने घरों में दुबक कर बैठे हैं और अपने पूरे परिवार को घर में संभाल कर हिफाजत से बैठे हैं किसान अपने खेत पर नहीं जा रहा है डर की वजह से कि कहीं तेंदुआ उन पर हमला ना कर दे और साथ ही साथ बच्चों की भी हिफाजत कर रहा है बरहाल वन विभाग की टीम और पुलिस इस तेंदुए को पकड़ने में लगी हुई है अब कब तक सफलता मिलती है यह अभी कहना मुश्किल है बीती रात भी पुलिस ने जंगल कॉम्बीग की,Conclusion:
वियो वही इस मामले पर डीएफओ ए के कश्यप ने बताया मसवासी के ग्राम कुंदनपुर के पास हम लोगों ने तेंदुए के प्रमाण को देखा था उसके बाद हमने वहां के गांव वालों को अलर्ट जारी किया था और फॉरेस्ट की एक टीम भी वहां पर लगी है अभी तक हम लोग तेंदुए नहीं खोज पाए हैं अभी हमें इसकी कोई और खबर नहीं मिली है ऐसा लग रहा है तेंदुआ कोसी नदी क्रॉस करके वापस उत्तराखंड चला गया है तेंदुए का 9 सेंटीमीटर का अष्टभुजा है और वे मेल है नापने पर ऐसा लगा

बाइट ए के कश्यप डीएफओ
विसुअल कॉम्बिंग करती पुलिस



Reporter Azam khan 8218676978,,,8791987181
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.