रामपुर: जिले में तेंदुआ देखे जाने से दहशत का माहौल है. इसके कारण यूपी उत्तराखंड के बॉर्डर के गांव वाले अपने अपने घरों में छुपकर बैठे हैं. वन विभाग की टीम और पुलिस इस तेंदुए को पकड़ने में लगी हुई है. बीती रात पुलिस ने जंगल में कॉम्बिंग की.
- डीएफओ एके कश्यप ने बताया कि हम लोगों ने चौकी मसवासी के ग्राम कुंदनपुर के पास तेंदुआ होने का प्रमाण देखा था.
- उसके बाद हमने वहां के गांव वालों को अलर्ट जारी किया और फॉरेस्ट की एक टीम भी वहां पर लगा दी है.
- हम लोग अभी तक तेंदुए नहीं खोज पाए हैं, अभी हमें इसकी कोई और खबर नहीं मिली है.
- ऐसा लग रहा है कि तेंदुआ कोसी नदी पार करके वापस उत्तराखंड चला गया है.
- पदचिन्हों को नापने पर पता चला कि मेल तेंदुए का अष्टभुजा 9 सेंटीमीटर का है.
इसे भी पढ़ें- रामपुरः उत्तराखंड बॉर्डर पर तेंदुए की दहशत, खोजने में लगी वन विभाग की टीम