ETV Bharat / state

रामपुर में अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, 4 आरोपी गिरफ्तार

यूपी के रामपुर के थानागंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में बने व अधबने असलहा, कारतूस और असलहा बनाने के उपकरण बरामद किए हैं.

etv bharat
अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़.
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 7:58 PM IST

रामपुर: जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. जहां से भारी संख्या में हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है. साथ ही चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के खिलाफ थानागंज में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

रामपुर थानागंज पुलिस को मुखबिर ने अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री की सूचना दी. सूचना मिलते ही थाना गंज तथा एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने सैजनी नानकार प्राइमरी स्कूल के पास खंडहर से असलहों को बनाते हुए 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. मौके से भारी मात्रा में बने व अधबने असलहा, कारतूस, असलहा बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं. गिरफ्तार अभियुक्त नन्हे जनपद मुरादाबाद के थाना मूंढापाण्डे का टाॅप-10 अपराधी है. पूर्व में थाना गलशहीद पुलिस द्वारा तमंचा फैक्ट्री में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.

गिरफ्तार अभियुक्त
1-प्रेम सिंह: निवासी ग्राम दलेलनगर थाना टांडा, रामपुर
2-नन्हे: निवासी मण्डियान घोसियो वाली थाना मूंढापाण्डे, मुरादाबाद
3-फरीद: निवासी घेर कलन्दर खां थाना गंज, रामपुर
4-आसिम: निवासी तिमारदास सराय थाना नखासा, सम्भल

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त नन्हे व फरीद ने बताया कि हमलोग तमंचे बनाकर 3500 रुपये के हिसाब से प्रेम सिंह को बेच देते हैं. आसिम अपनी खराद मशीन से तमंचों की नाल का बोर तैयार करता है और हमारे साथ तमंचे बनवाता है.

वहीं इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि जनपद रामपुर में थाना गंज पुलिस, स्वाट टीम और सर्विलांस टीम तीनों टीमों ने मिलकर एक अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है. अवैध असलहा फैक्ट्री में चार अपराधी पकड़े गए हैं. अभियुक्त नन्हे इसका सरगना है. वे जनपद मुरादाबाद का थाना मुंडा पांडे का टॉप टेन अपराधी है. उसके खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.

रामपुर: जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. जहां से भारी संख्या में हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है. साथ ही चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के खिलाफ थानागंज में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

रामपुर थानागंज पुलिस को मुखबिर ने अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री की सूचना दी. सूचना मिलते ही थाना गंज तथा एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने सैजनी नानकार प्राइमरी स्कूल के पास खंडहर से असलहों को बनाते हुए 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. मौके से भारी मात्रा में बने व अधबने असलहा, कारतूस, असलहा बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं. गिरफ्तार अभियुक्त नन्हे जनपद मुरादाबाद के थाना मूंढापाण्डे का टाॅप-10 अपराधी है. पूर्व में थाना गलशहीद पुलिस द्वारा तमंचा फैक्ट्री में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.

गिरफ्तार अभियुक्त
1-प्रेम सिंह: निवासी ग्राम दलेलनगर थाना टांडा, रामपुर
2-नन्हे: निवासी मण्डियान घोसियो वाली थाना मूंढापाण्डे, मुरादाबाद
3-फरीद: निवासी घेर कलन्दर खां थाना गंज, रामपुर
4-आसिम: निवासी तिमारदास सराय थाना नखासा, सम्भल

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त नन्हे व फरीद ने बताया कि हमलोग तमंचे बनाकर 3500 रुपये के हिसाब से प्रेम सिंह को बेच देते हैं. आसिम अपनी खराद मशीन से तमंचों की नाल का बोर तैयार करता है और हमारे साथ तमंचे बनवाता है.

वहीं इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि जनपद रामपुर में थाना गंज पुलिस, स्वाट टीम और सर्विलांस टीम तीनों टीमों ने मिलकर एक अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है. अवैध असलहा फैक्ट्री में चार अपराधी पकड़े गए हैं. अभियुक्त नन्हे इसका सरगना है. वे जनपद मुरादाबाद का थाना मुंडा पांडे का टॉप टेन अपराधी है. उसके खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.