रामपुर: उत्तर प्रदेश परिवहन की बसों से आज रामपुर में फंसे अन्य जनपदों और राज्यों के लोगों को रवाना किया गया. इसमें गुजरात, महाराष्ट्र, आजमगढ़ आगरा लोग थे. जो लॉकडाउन के बाद से ही यहां फंसे हुए थे.
सबसे पहले यहां उनका परीक्षण हुआ. उसके बाद रोडवेज की मदद से उनको रवाना कर दिया गया. इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, नगर पालिका ईओ और रोडवेज के एआरएम सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे. सभी ने यात्रियों को पूरी जिम्मेदारी के साथ बसों में बैठाकर उनके जनपदों के लिए रवाना किया. बसों में बैठने से पहले बस, यात्रियों और उनके लगेज को भी पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया.
इसे भी पढ़ें- लॉकडाउन ने छुड़ा दी शराब, जौनपुर के कई परिवार सरकार को दे रहे धन्यवाद