रामपुर: यूपी के रामपुर में CAA और NRC को लेकर लोगों का विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. पुलिस अधिकारियों सहित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने आसू गैस के गोले छोड़े. जिले के मोहल्ला हाथी खाना चौराहा आरएएफ और पीएसी लोगों को काबू करने में जुटी है, लेकिन प्रदर्शनकारी हिंसक होते जा रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने 2 कार, 2 मोटरसाइकिल में तोड़फोड़ और एक बाइक को आग के हवाले कर दिया. इस हिंसक विरोध में एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई, जबकि दो प्रदर्शनकारी घायल हो गए हैं. जिन्हें मुरादाबाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
रामपुर में शनिवार को सीएए और एनआरसी कानून के विरोध में विरोध प्रदर्शन होना था, जिसका मुस्लिम धर्मगुरुओं ने ऐलान किया था. जिला प्रशासन की अनुमति नहीं मिलने के कारण इस विरोध को रद्द करना पड़ा. धर्म गुरुओं ने अपने चार मौलानाओं को गाड़ी में सवार कर पूरे शहर में ऐलान किया कि आज का धरना प्रदर्शन रद्द कर दिया गया है, लेकिन पब्लिक घरों से निकल चुकी थी और वह मानने को तैयार नहीं हुई.
इसे भी पढ़ें - मेरठः शुक्रवार को हुई हिंसा के बाद 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज, 27 की हुई गिरफ्तारी
रामपुर में हालात काफी गंभीर हो चुके हैं. प्रदर्शनकारियों ने आरएएफ और पीएसी के जवानों पर पत्थरबाजी करते हुए उनको आधा किलोमीटर तक दौड़ाते ले गए. पुलिसकर्मियों ने उन पर आंसू गैस के गोले फेंक कर अपनी जान बचाई, जो आंसू गैस के गोले पुलिस खुद के बचाव में प्रदर्शनकारियों पर फेंक रही थी. वही आंसू गैस के गोले को प्रदर्शनकारी पुलिस पर फेंक रहे थे.
रामपुर में CAA और NRC को लेकर लोगों का विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. इसमें लगभग दो लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए हैं और एक युवक की मौत हो गई है. फिलहाल अभी मौत की पुष्टि किसी अधिकारी ने नहीं की है. पुलिस और प्रदर्शनकारियों में पत्थरबाजी काफी देर तक हुई. प्रदर्शनकारियों ने चार बाइकों को आग के हवाले कर दिया और एक कार में तोड़फोड़ की.
डीएम एसपी ने भीड़ को काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन भीड़ उनकी किसी बात को मानने को तैयार नहीं थी. धर्मगुरु सैयद फैजान मियां और फरहत जमाली साहब आए उन्होंने पब्लिक को शांत करने का प्रयास किया और अपने अपने घरों को जाने को कहा. इस दौरान डीएम और एसपी भी सड़कों पर नजर आए और उन्होंने पब्लिक को समझाने की कोशिश की और एडीजी अविनाश चन्द्र भी मौके पर पहुंचे उन्होंने लोगों को शांति बनाए रखने की अपील की.