रामपुर : कोतवाली टांडा क्षेत्र में युवक के शादी से इनकार करने पर एक युवती ने युवक के घर जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया. इससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने पंचनामा भरकर शव काे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. इस मामले में युवती के पिता की तहरीर पर 2 लोगों के खिलाफ कोतवाली टांडा में नामजद एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. युवती के माता-पिता युवक को दोषी बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें : आजम खां पर कार्रवाई के विरोध में साइकिल यात्रा निकालेंगे अखिलेश
इलाज के दौरान हुई मौत
सीओ स्वार धर्म सिंह मार्शल ने बताया कि थाना टांडा में इरशाद नामक एक व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि उसकी पुत्री नाजिम नामक युवक के साथ निकाह करना चाहती थी. उसके इस निकाह में नाजिम का भाई इरशाद जो धनपुरा गांव का प्रधान है, बाधक बन रहा था. इसी से निराश होकर युवती ने आरोपी युवक के घर जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया और आत्महत्या कर ली. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.