रामपुर: कोरोना के प्रकोप को देखते हुए 22 मार्च को पीएम मोदी ने जनता कर्फ्यू का एलान किया है. एलान के बाद रामपुर की पुलिस भी अलर्ट हो गई है और सभी को सूचित कर रही है कि कल के दिन सभी लोग अपने घरों से बाहर न निकलें.
कोरोना वायरस से बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं. वायरस से निपटने के लिए कल यानि 22 मार्च को पूरे देश में जनता कर्फ़्यू लगा है. इसके मद्देनजर रामपुर की पुलिस ने सड़कों पर उतरकर लोगों को जागरूक कर रही है. पुलिस लोगों से आग्रह कर रही है कि लोग अपने घरों से न निकलें. साथ ही सीओ सिटी ने जनता को मास्क भी बांटे और कोरोना वायरस से निपटने के उपाय भी बताएं.
सीओ सिटी विद्या किशोर ने कहा कि अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन के आदेशानुसार कोई भी बच्चा, बूढ़ा या जवान अपने घरों से न निकले और सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. आवश्यक वस्तुओं के प्रतिष्ठान को छोड़कर सभी शॉपिंग मॉल, मनोरंजन स्थल और सिनेमा हॉल को बंद कर दिया है.
इसे भी पढ़ें:- रामपुर: अस्पताल पहुंची कोरोना वायरस की संदिग्ध महिला, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती