रामपुर: जिले के एडीजे 6 कोर्ट में बुधवार को सपा सांसद आजम खां और परिवार के तीन मामलों में सुनवाई हुई. इस दौरान कोर्ट में बड़ी बहस हुई. वहीं अगली सुनवाई 5 मार्च यानी कल होगी.
आजम खां, अब्दुल्लाह और तंजीन फातिमा के तीन मुकदमे पर एडीजे 6 कोर्ट में जेल शिफ्टिंग, डीसीडीएफ सम्पत्ति और हमसफर रिसोर्ट के तीन मामलों पर सुनवाई थी. जिसमें डीसीडीएफ मामले में अब्दुल्लाह आजम और तंजीन फातिमा की जमानत अर्जी लगी थी.
यह भी पढ़ें: उन्नाव रेपकांड: पीड़िता के पिता की हत्या मामले में कुलदीप सिंह सेंगर दोषी करार
बता दें कि सांसद आजम खां ने 26 फरवरी को अपनी पत्नी डॉ. तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्लाह आजम के साथ कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था. जेल प्रशासन ने तीनों को 27 फरवरी की सुबह सीतापुर की जेल भेज दिया था. जिस पर आजम खां के वकीलों ने कोर्ट में आपत्ति लगाई थी. जिसके बाद बुधवार को जेल शिफ्टिंग सहित दो और मामलों में कोर्ट में सुनवाई हुई.