रामपुरः केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान रविवार शाम रामपुर पहुंचे. यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. सोमवार को वह जिला पंचायत अध्यक्ष के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में हिस्सा लेगें. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने विपक्षियों पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में भाजपा की जीत पर विपक्ष विलाप कर रहा है.
मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने जनसंख्या नियंत्रण कानून (Population Control Law) पर कहा, जनसंख्या नियंत्रण के मिशन पर सांप्रदायिकता और सियासत का टशन जो लोग करना चाहते हैं, न वे समाज के हितेषी हैं. कोई भी देश बेतहाशा जनसंख्या विस्फोट को नजरअंदाज नहीं कर सकता. जो लोग इसको किसी धर्म के साथ, किसी जाति विशेष के साथ जोड़ करके इस पर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. वे लोग विकृत और सांप्रदायिक मानसिकता से ग्रस्त और बीमार हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के दिए गए बयान, भाजपा के गुंडे सड़कों पर हैं और योगी आदित्यनाथ के इशारे पर काम कर रहे हैं, पर जबाव देते हुए मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि 'खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे'. उनकी जो हार हुई है. उस पर वह हाहाकार और बीजेपी की जीत पर विलाप कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव: सपा के दो सदस्यों का अपहरण ! धरने पर बैठे राम गोविंद चौधरी
उन्होंने कहा कि जब विधानसभा आता है तो ईवीएम पर ठीकरा फोड़ते हैं और लोकसभा हारते हैं तब भी यह हाहाकार मचाते हैं. इसलिए इनका विलाप करना बहुत पुरानी आदत है. नकवी ने कहा कि यह तो अभी शुरूआत है, विधानसभा में इनका इससे भी ज्यादा बुरा हाल होगा. उत्तराखंड में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के बिजली फ्री देने के बयान पर कहा कि केजरीवाल करने में जीरो हैं, और धरने में हीरों हैं.
आपको बता दें रामपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भाजपा ने अपना परचम लहराया है. जिला पंचायत अध्यक्ष पर भाजपा के प्रत्याशी की जीत हुई तो वहीं रामपुर में 6 ब्लॉक प्रमुख पदों में से 5 पर भाजपा ने अपना कब्जा जमाया.