ETV Bharat / state

पर्वतारोही रिजवाना ने दंगमाचान चोटी पर शान से लहराया तिरंगा - Rizwana hoisted flag on Dangmachan peak

रामपुर के इंपैक्ट डिग्री कॉलेज की छात्रा रिजवाना सैफी सुदूर घाटी में स्थित माउंट दंगमाचान में भारतीय तिरंगा फहराया है. इसकी ऊंचाई लगभग 5,157 है.

पर्वतारोही रिजवाना सैफी.
पर्वतारोही रिजवाना सैफी
author img

By

Published : Oct 8, 2022, 4:17 PM IST

रामपुर: इंपैक्ट डिग्री कॉलेज (Impact Degree College) की थर्ड ईयर की छात्रा रिजवाना सैफी (Student Rizwana Saifi) ने कॉलेज और रामपुर का नाम रोशन किया है. जी हां छात्रा ने हिमाचल प्रदेश में लाहौल स्पीति वैली कि सुदूर घाटी में स्थित माउंट दंगमाचान में भारतीय तिरंगा फहराया है, जिसकी ऊंचाई लगभग 5,157 मीटर है. रिजवान सैफी को इंपैक्ट कॉलेज के चेयरमैन ने सम्मानित किया. इस दौरान कॉलेज के छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल रहा. बता दें कि इससे पहले भी रिजवाना हिमालय की 6,000 मीटर से ऊंची कई पहाड़ियों पर फतह हासिल कर चुकी हैं.

जानकारी देते हुए पर्वतारोही रिजवाना सैफी.

पर्वतारोही रिजवाना सैफी ने बताया उनका काफिला 19 सितंबर को मनाली से रवाना हुआ. खराब मौसम के बावजूद 25 सितंबर रविवार को दोपहर 2:00 बजे भारतवर्ष के गौरव मय ध्वज को ऊंची चोटी पर फहराने में कामयाबी हासिल हुई. इसके बाद उक्त चोटी पर इंपैक्ट कॉलेज का झंडा भी फहराया. कहा कि इस पूरे सफर में टीम सहित कॉलेज ने काफी सहयोग किया.

वहीं, इंपैक्ट डिग्री कॉलेज के चेयरमैन सुल्तान सैफी ने बताया इंपैक्ट कॉलेज के लिए आज बहुत खुशी की खबर है, कि यहां कि छात्रा रिजवाना सैफी ने एक नई पहाड़ी और एक नई चोटी को फतेह किया है. रिजवाना सैफी इससे पहले भी कई चोटियां फतेह कर चुकी हैं. 5,157 मीटर ऊंची चोटी पर रिजवाना सैफी ने भारत का तिरंगा झंडे के साथ ही इंपैक्ट कॉलेज का झंडा लहराया, जो कि हमारे साथ-साथ पूरे देश के लिए गर्व की बात है.

यह भी पढ़ें- वाराणसी में गंगा घाट होंगे प्रदूषण फ्री, डीजल बोट को CNG में किया तब्दील

रामपुर: इंपैक्ट डिग्री कॉलेज (Impact Degree College) की थर्ड ईयर की छात्रा रिजवाना सैफी (Student Rizwana Saifi) ने कॉलेज और रामपुर का नाम रोशन किया है. जी हां छात्रा ने हिमाचल प्रदेश में लाहौल स्पीति वैली कि सुदूर घाटी में स्थित माउंट दंगमाचान में भारतीय तिरंगा फहराया है, जिसकी ऊंचाई लगभग 5,157 मीटर है. रिजवान सैफी को इंपैक्ट कॉलेज के चेयरमैन ने सम्मानित किया. इस दौरान कॉलेज के छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल रहा. बता दें कि इससे पहले भी रिजवाना हिमालय की 6,000 मीटर से ऊंची कई पहाड़ियों पर फतह हासिल कर चुकी हैं.

जानकारी देते हुए पर्वतारोही रिजवाना सैफी.

पर्वतारोही रिजवाना सैफी ने बताया उनका काफिला 19 सितंबर को मनाली से रवाना हुआ. खराब मौसम के बावजूद 25 सितंबर रविवार को दोपहर 2:00 बजे भारतवर्ष के गौरव मय ध्वज को ऊंची चोटी पर फहराने में कामयाबी हासिल हुई. इसके बाद उक्त चोटी पर इंपैक्ट कॉलेज का झंडा भी फहराया. कहा कि इस पूरे सफर में टीम सहित कॉलेज ने काफी सहयोग किया.

वहीं, इंपैक्ट डिग्री कॉलेज के चेयरमैन सुल्तान सैफी ने बताया इंपैक्ट कॉलेज के लिए आज बहुत खुशी की खबर है, कि यहां कि छात्रा रिजवाना सैफी ने एक नई पहाड़ी और एक नई चोटी को फतेह किया है. रिजवाना सैफी इससे पहले भी कई चोटियां फतेह कर चुकी हैं. 5,157 मीटर ऊंची चोटी पर रिजवाना सैफी ने भारत का तिरंगा झंडे के साथ ही इंपैक्ट कॉलेज का झंडा लहराया, जो कि हमारे साथ-साथ पूरे देश के लिए गर्व की बात है.

यह भी पढ़ें- वाराणसी में गंगा घाट होंगे प्रदूषण फ्री, डीजल बोट को CNG में किया तब्दील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.