रामपुरः पंचायती राज के कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने गुरुवार को रामपुर पहुंचे. यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. उन्होंने जिले के कई मोहल्लों में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया और लोगों से बात की. साथ ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही है गरीब कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी बताया. इस दौरान मंत्री भूपेंद्र सिंह के साथ पैक्स फेड के चेयरमैन सूर्य प्रकाश पाल सहित कई भाजपा नेता मौजूद रहे. सभी लोग आम जनता के बीच पहुंचे और सरकार का गुणगान किया.
पढ़ेंः ट्रांसफर में गड़बड़ियों पर जांच कमेटियां आज देंगी रिपोर्ट, सीएम योगी लेंगे बड़ा एक्शन
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के नगर निकाय चुनाव को लेकर दिए गए बयान पर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा वे राजनीतिक दल हैं और सबको अधिकार है अपनी विचारधारा के आधार पर जनता के बीच में अपनी बात कहने का और हम उनका स्वागत करते हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप