ETV Bharat / state

32 लाख की शराब का मास्टर माइंड गिरफ्तार - मिलक थाना पुलिस

रामपुर जिले की मिलक थाना पुलिस ने 32 लाख के अवैध शराब मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी फर्जी दस्तावेज बनाकर शराब से भरे ट्रक को लूट कर उसका इंश्योरेंस क्लेम हासिल करना चाहते थे.

गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपी
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 12:49 PM IST

रामपुर: जिले की मिलक थाना पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने 32 लाख रुपये के अवैध शराब मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मौके से 1 पिस्टल, 32 बोर के 5 जिंदा कारतूस, 6 मोबाईल फोन, एक स्कॉर्पियो बरामद किया है. कोतवाली मिलक पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 4 अप्रैल को ग्राम भैसोडी मोड़ से एक कैंटर से 1000 पेटी देसी शराब पकड़ा था. आरोपी रठौण्डा चौराहे से धमौरा की तरफ एक स्कॉर्पियो कार नम्बर एचआर 16 टी 0777 में सवार होकर भाग रहे थे. श्यामपुर तिराहा के पास जब पुलिस ने स्कॉर्पियो को रोकने की कोशिश की, तो स्कॉर्पियो में बैठे लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की तत्परता से सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपियों में राहुल कुमार, संजीव गुप्ता, राजीव कुमार, मनोहर लाल और अमन भाटिया शामिल हैं.

पूछताछ में हुए खुलासे

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वह फर्जी दस्तावेज तैयार करके रामपुर शराब फैक्ट्री के इस कैंटर को लूटने की योजना बना रहे थे. आरोपियों ने कहा कि हाईवे पर कैंटर का एक्सीडेंट दिखाकर इंश्योरेंस क्लेम लेने की योजना थी. इस योजना में कैंटर का ड्राइवर भी शामिल था.

पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने दी जानकारी

घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने बताया कि पुलिस ने 4 अप्रैल को शराब से भरी एक कैंटर जब्त की थी, जिसमें 1000 देसी शराब की पेटी मिली थी. उस दिन मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही थी. इसी तफ्तीश को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने 5 और आरोपियों की गिरफ्तारी की.

पढ़ें: ट्रैक्टर परेड में रामपुर के किसान की मौत, छाया मातम

रामपुर: जिले की मिलक थाना पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने 32 लाख रुपये के अवैध शराब मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मौके से 1 पिस्टल, 32 बोर के 5 जिंदा कारतूस, 6 मोबाईल फोन, एक स्कॉर्पियो बरामद किया है. कोतवाली मिलक पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 4 अप्रैल को ग्राम भैसोडी मोड़ से एक कैंटर से 1000 पेटी देसी शराब पकड़ा था. आरोपी रठौण्डा चौराहे से धमौरा की तरफ एक स्कॉर्पियो कार नम्बर एचआर 16 टी 0777 में सवार होकर भाग रहे थे. श्यामपुर तिराहा के पास जब पुलिस ने स्कॉर्पियो को रोकने की कोशिश की, तो स्कॉर्पियो में बैठे लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की तत्परता से सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपियों में राहुल कुमार, संजीव गुप्ता, राजीव कुमार, मनोहर लाल और अमन भाटिया शामिल हैं.

पूछताछ में हुए खुलासे

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वह फर्जी दस्तावेज तैयार करके रामपुर शराब फैक्ट्री के इस कैंटर को लूटने की योजना बना रहे थे. आरोपियों ने कहा कि हाईवे पर कैंटर का एक्सीडेंट दिखाकर इंश्योरेंस क्लेम लेने की योजना थी. इस योजना में कैंटर का ड्राइवर भी शामिल था.

पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने दी जानकारी

घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने बताया कि पुलिस ने 4 अप्रैल को शराब से भरी एक कैंटर जब्त की थी, जिसमें 1000 देसी शराब की पेटी मिली थी. उस दिन मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही थी. इसी तफ्तीश को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने 5 और आरोपियों की गिरफ्तारी की.

पढ़ें: ट्रैक्टर परेड में रामपुर के किसान की मौत, छाया मातम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.