रामपुर: इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा, आजम खान से मिलने उनके घर पहुंचे. जहां दोनों की लगभग 1 घंटे मुलाकात हुई. सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान 27 महीने बाद जेल से बाहर आए हैं. जिसके बाद से उनके घर मिलने वालों का तांता लगा हुआ है. इसी क्रम में इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने शनिवार को आजम खान से मिलने उनके घर पहुंचे. आजम से मुलाकात के बाद तौकीर रजा ने बताया आजम की बेगुनाहों को जो 27 महीने की सजा भुगतनी पड़ी है. इसका हिसाब इंशाल्लाह हुकूमत से लिया जाएगा.
मौलाना तौकीर रजा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज हम अपनी खुशी का इजहार करने आए हैं और जो हमारे साथ जुल्म-ज्यादती हुई है. उसके खिलाफ मुत्ताहिद यानी एक होकर आगे का अमल बनाया जाएगा और मुस्तकिल मिजाजी से और संजीदगी से आगे काम किया जाएगा और आजम खान की बेगुनाहों को जो 27 महीने की सजा भुगतना पड़ी है. इसका हिसाब इंशाल्लाह हुकूमत से लिया जाएगा. आज तो मैं इस्तकबाल के लिए आया था. मुबारकबाद पेश करने आया था और मैं यह समझता हूं कि आजम भाई को नई जिंदगी मिली है और अल्लाह को आजम खान से कोई बड़ा काम लेना है जो इन्हें वापस हम लोगों के दरमियान तशरीफ लाए हैं और मैं अल्लाह से दुआ करता हूं जिस काम की जरूरत है अल्लाह वह काम इनसे लें.
इसे भी पढे़ं- जमानिया विधायक बोले, समाजवादी पार्टी आजम खान साहब के साथ है