ETV Bharat / state

Maulana Tauqeer Raza: तौकीर रजा ने प्रधानमंत्री मोदी की तुलना महाभारत के धृतराष्ट्र से की - तौकीर रजा की तिरंगा यात्रा

शनिवार को रामपुर पहुंचे इस्लामिक धर्मगुरु और इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल के संस्थापक तौकीर रजा खान (Maulana Tauqeer Raza) ने हुकूमत के खिलाफ तिरंगा यात्रा निकालने का ऐलान किया और देश को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग करने वालों पर कार्रवाई की मांग की. उन्होंने पीएम मोदी को धृतराष्ट्र और सीएम योगी को दंगा कराने वाला बताया.

रामपुर
रामपुर
author img

By

Published : Mar 11, 2023, 7:43 PM IST


रामपुर : धर्मगुरु और इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल के संस्थापक तौकीर रजा खान ने तिरंगा यात्रा निकालने का ऐलान किया है. शनिवार को रामपुर पहुंचे तौकीर रजा ने देश को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग करने वालों पर कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि बरेली से राष्ट्रपति भवन तक तिरंगा यात्रा निकालकर राष्ट्रपति से मिलकर अपना मांग पत्र रखेंगे. इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना महाभारत के धृतराष्ट्र से की. तौकीर रजा ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ही पहले दंगा कराते थे, इसलिए उनके शासन काल में दंगे नहीं हुए.

मौलाना तौकीर रजा ने बताया कि 15 तारीख से उनकी तिरंगा यात्रा दिल्ली के लिए बरेली से दिल्ली चल रही है. इसलिए वह रास्ते में लोगों से रूबरू हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को लगता है कि वह मुस्लिम मसाइल के लिए काम कर रहे हैं. जबकि असल बात यह है कि वह अपने मुल्क से मोहब्बत करते हैं. उन्होंने कहा कि मुसलमानों को दबाया जाता है, सताया जाता है, कत्ल किया जाता है, बेइज्जत किया जाता है. मुसलमानों को कत्ल करने वालों को हिंदू समाज में हीरो का दर्जा दिया जा रहा है. तौकीर रजा ने कहा कि हिंदू राष्ट्र की मांग देश का माहौल बिगाड़ने की कोशिश है. हिंदू राष्ट्र की आवाज लगाने वाले मुल्क में एक और बंटवारा करना चाहते हैं. हिंदू राष्ट्र की मांग करना असंवैधानिक है. ऐसे गैर कानूनी लोगो के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. उन पर मुकदमा कायम किया जाना चाहिए.



मौलाना तौकीर रजा ने दावा किया कि एक सर्वे के मुताबिक लगभग 10 लाख मुस्लिम लड़कियों को इन्होंने गुमराह कर लिया, खरीद लिया, लालच देकर हिंदू कर लिया. हिंदू समाज को भी गौर देना चाहिए कि ऐसी बहुत सी चीजें हैं जिससे मुल्क में अफरा-तफरी का माहौल है. इसी को लेकर हम तिरंगा यात्रा 15 को लेकर चलेंगे और 16 को रामपुर आएंगे.

इस्लामिक धर्मगुरु ने तंज कसते हुए कहा कि 'जो भूमिका महाभारत में धृतराष्ट्र की थी, वही आज भारत में नरेंद्र मोदी की है. नरेंद्र मोदी अगर इतिहास में अच्छे लफ्जों में याद किया जाना पसंद करते हैं तो उन्हें अपने इन तरीकों को दुरुस्त करना होगा. सबका हिंदुस्तान है और वह सब के प्रधानमंत्री हैं तो उन्हें सबका काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि योगी कहते हैं कि हमारे सरकार में दंगा नहीं हुआ. मैं कहता हूं वाकई तुम्हारी सरकार में दंगा नहीं हुआ क्योंकि दंगा तो तुम ही कराते थे.'

यह भी पढ़ें-Mirzapur News:डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक ने अखिलेश यादव को लेकर दिया ये बयान


रामपुर : धर्मगुरु और इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल के संस्थापक तौकीर रजा खान ने तिरंगा यात्रा निकालने का ऐलान किया है. शनिवार को रामपुर पहुंचे तौकीर रजा ने देश को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग करने वालों पर कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि बरेली से राष्ट्रपति भवन तक तिरंगा यात्रा निकालकर राष्ट्रपति से मिलकर अपना मांग पत्र रखेंगे. इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना महाभारत के धृतराष्ट्र से की. तौकीर रजा ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ही पहले दंगा कराते थे, इसलिए उनके शासन काल में दंगे नहीं हुए.

मौलाना तौकीर रजा ने बताया कि 15 तारीख से उनकी तिरंगा यात्रा दिल्ली के लिए बरेली से दिल्ली चल रही है. इसलिए वह रास्ते में लोगों से रूबरू हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को लगता है कि वह मुस्लिम मसाइल के लिए काम कर रहे हैं. जबकि असल बात यह है कि वह अपने मुल्क से मोहब्बत करते हैं. उन्होंने कहा कि मुसलमानों को दबाया जाता है, सताया जाता है, कत्ल किया जाता है, बेइज्जत किया जाता है. मुसलमानों को कत्ल करने वालों को हिंदू समाज में हीरो का दर्जा दिया जा रहा है. तौकीर रजा ने कहा कि हिंदू राष्ट्र की मांग देश का माहौल बिगाड़ने की कोशिश है. हिंदू राष्ट्र की आवाज लगाने वाले मुल्क में एक और बंटवारा करना चाहते हैं. हिंदू राष्ट्र की मांग करना असंवैधानिक है. ऐसे गैर कानूनी लोगो के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. उन पर मुकदमा कायम किया जाना चाहिए.



मौलाना तौकीर रजा ने दावा किया कि एक सर्वे के मुताबिक लगभग 10 लाख मुस्लिम लड़कियों को इन्होंने गुमराह कर लिया, खरीद लिया, लालच देकर हिंदू कर लिया. हिंदू समाज को भी गौर देना चाहिए कि ऐसी बहुत सी चीजें हैं जिससे मुल्क में अफरा-तफरी का माहौल है. इसी को लेकर हम तिरंगा यात्रा 15 को लेकर चलेंगे और 16 को रामपुर आएंगे.

इस्लामिक धर्मगुरु ने तंज कसते हुए कहा कि 'जो भूमिका महाभारत में धृतराष्ट्र की थी, वही आज भारत में नरेंद्र मोदी की है. नरेंद्र मोदी अगर इतिहास में अच्छे लफ्जों में याद किया जाना पसंद करते हैं तो उन्हें अपने इन तरीकों को दुरुस्त करना होगा. सबका हिंदुस्तान है और वह सब के प्रधानमंत्री हैं तो उन्हें सबका काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि योगी कहते हैं कि हमारे सरकार में दंगा नहीं हुआ. मैं कहता हूं वाकई तुम्हारी सरकार में दंगा नहीं हुआ क्योंकि दंगा तो तुम ही कराते थे.'

यह भी पढ़ें-Mirzapur News:डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक ने अखिलेश यादव को लेकर दिया ये बयान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.