ETV Bharat / state

रामपुर: विवाहिता के साथ 3 माह की मासूम की जलने से मौत, दहेज हत्या का आरोप

उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक विवाहिता और उसकी 3 माह की बच्ची की जलने से मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरी न होने के कारण दोनों को जलाकर मार दिया.

विवाहिता और उसकी 3 माह की बेटी की जलने से मौत
author img

By

Published : Sep 18, 2019, 4:43 PM IST

रामपुर: जिले के कोतवाली टांडा क्षेत्र में एक विवाहिता और उसकी 3 माह की बच्ची की जलने से मौत हो गई. मृतका के परिजनों का आरोप है कि विवाहिता के ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर कई दिनों से प्रताड़ित किया करते थे, जिसकी वजह बुधवार को दोनों मां बेटी को जलाकर मार दिया.

विवाहिता और मासूम की जलने से मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें :- रामपुर में 6 साल की मासूम से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

मां और बेटी की जलने से मौत

  • मामला कस्बे के टांडा क्षेत्र के मोहल्ला हाजीपुरा का है.
  • शबनम का निकाह 2015 में हाजीपुर निवासी मुल्ला कासिम से हुआ था.
  • ससुराल वालों के दहेज के मांग के कारण शबनम अपने 3 माह के बेटी संग मायके रहा करती थी.
  • परिवार में चल रहे विवाद के कारण शबनम 11 दिनों बाद मंगलवार रात अपने ससुराल गई.
  • शबनम के परिजनों का आरोप है कि शबनम और उसकी बच्ची को ससुराल वालों ने जला दिया.
  • शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

शबनम की शादी 4 साल पहले हुई थी. अभी उसका 3 साल का बेटा और 3 माह की बेटी भी है. ससुराल वाले कम दहेज को लेकर शबनम को हमेशा प्रताड़ित किया करते थे और कल 11 दिन बाद वो मायके से ससुराल गई थी. रात को मेरी बहन अपने ससुराल गई थी और सुबह उन लोगों ने उसकी और उसकी बेटी को जलाकर मार दिया.
-मुहम्मद जावेद, मृतका का भाई

एसपी अजयपाल शर्मा परिजनों की तहरीर पर दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है. उनका आरोप है कि ससुराल वालों ने विवाहिता की और उसकी 3 माह की बच्ची को जलाकर मार दिया है. अभी मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी की जायेगी. शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है. यह मामला आपसी विवाद और दहेज का लगता है.

रामपुर: जिले के कोतवाली टांडा क्षेत्र में एक विवाहिता और उसकी 3 माह की बच्ची की जलने से मौत हो गई. मृतका के परिजनों का आरोप है कि विवाहिता के ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर कई दिनों से प्रताड़ित किया करते थे, जिसकी वजह बुधवार को दोनों मां बेटी को जलाकर मार दिया.

विवाहिता और मासूम की जलने से मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें :- रामपुर में 6 साल की मासूम से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

मां और बेटी की जलने से मौत

  • मामला कस्बे के टांडा क्षेत्र के मोहल्ला हाजीपुरा का है.
  • शबनम का निकाह 2015 में हाजीपुर निवासी मुल्ला कासिम से हुआ था.
  • ससुराल वालों के दहेज के मांग के कारण शबनम अपने 3 माह के बेटी संग मायके रहा करती थी.
  • परिवार में चल रहे विवाद के कारण शबनम 11 दिनों बाद मंगलवार रात अपने ससुराल गई.
  • शबनम के परिजनों का आरोप है कि शबनम और उसकी बच्ची को ससुराल वालों ने जला दिया.
  • शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

शबनम की शादी 4 साल पहले हुई थी. अभी उसका 3 साल का बेटा और 3 माह की बेटी भी है. ससुराल वाले कम दहेज को लेकर शबनम को हमेशा प्रताड़ित किया करते थे और कल 11 दिन बाद वो मायके से ससुराल गई थी. रात को मेरी बहन अपने ससुराल गई थी और सुबह उन लोगों ने उसकी और उसकी बेटी को जलाकर मार दिया.
-मुहम्मद जावेद, मृतका का भाई

एसपी अजयपाल शर्मा परिजनों की तहरीर पर दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है. उनका आरोप है कि ससुराल वालों ने विवाहिता की और उसकी 3 माह की बच्ची को जलाकर मार दिया है. अभी मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी की जायेगी. शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है. यह मामला आपसी विवाद और दहेज का लगता है.

Intro:Rampur up



स्लग : विवाहिता की और 3 महा की मासूम की जलने से मौत

एंकर : रामपुर जिले की कोतवाली टांडा क्षेत्र में एक विवाहिता और उसकी 3 माह की मासूम की जलने से मौत हो गई वही विवाहिता की मौत से नगर में खलबली मच गई तो दूसरी और विवाहिता के परिजनों का आरोप है कि ससुराल वाले विवाहित को आये दिन दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते थे जिसके चलते कल रात को ही विवाहिता अपने मायके से अपनी ससुराल आई थी।और सुबह विवाहिता को उसकी मासूम बच्ची के साथ जला कर मार दिया


Body:
वीओ 1:- मामला कस्वे के टांडा क्षेत्र के मोहल्ला हाजीपुरा का है जहाँ के निवासी मुल्ला कासिम अपनी पत्नी शबनम और ससुरालियों से दहेज की मांग करते थे जिससे तंग आकर महिला अपनी माँ के घर रहती थी जहाँ मृतका की 3 महा की बेटी शेहरीन का जन्म भी उसकी मायके में हुआ था जहाँ बेटी के जन्म बाद से दोंनो परिवारजनों में दहेज को लेकर मामला विवाद में था इसी बीच 11 दिनों बाद रात विवाहिता अपने मायके से ससुराल आई थी जहाँ मृतका के परिजनों ने ससुरालियों पर विवाहिता की हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। वही एक और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का किया निरीक्षण और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रामपुर भेज दिया है।

वही मृतक विवाहिता शबनम के भाई मोहम्मद जावेद ने बताया उसकी बहन की शादी 4 साल पहले हुई थी उससे पहला बेटा है 3 साल का और दूसरी बेटी 3 माह की है और उनके घर पर ही हुई थी उनकी बहन के ससुराल वाले कम दहेज को लेकर उनकी बहन को प्रताड़ित करते थे और कल 11 दिन बाद उसकी बहन अपने ससुराल आई थी और उसकी ससुराल वालों ने उनकी बहन को बुलाया था कल शाम अपनी बहन को उसकी ससुराल चली थी और सुबह में इन लोगों ने उसकी बहन और 3 माह की मासूम को जलाकर मार दिया इन्होंने थाने में तहरीर दे दी है मुकदमा लिखा जा रहा हैConclusion:
वहीं इस मामले पर पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने बताया ज़ाहिद अली की तहरीर पर एक दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है उनका आरोप है के ससुराल वालों ने एक विवाहिता को और उसकी 3 माह की बच्ची को जलाकर मार दिया है उसकी जांच की जा रही है हमारी टीम गठित कर दी गई है जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है प्रथम दृष्टया यह मामला आपसी विवाद का और दहेज़ का है बाकी आगे की कार्रवाई जांच के आधार पर की जायेगी

बाइट अजयपाल शर्मा एसपी
बाइट मुहम्मद जावेद मिर्तक का भाई
विसुअल


Reporter Azam khan 8218676978,,,8791987182

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.