रामपुर: जिले में शुक्रवार को एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई. दरअसल तीन मासूम भाई-बहन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गंभीर और बेसुध हालत में मिले, जिनको लेकर पुलिस तुरंत जिला अस्पताल पहुंची.
इन मासूम बच्चों की इस हालत का जिम्मेदार कोई और नहीं बल्कि इनके रिश्ते का फूफा है जो इनको मेला दिखाने के बहाने घर से लेकर गया था, जिसके बाद ये मासूम बच्चे बुरी हालत में अलग थानों में मिले. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. बच्चों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है और तीनों का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया.
जानिए पूरा मामला
- रामपुर के कोतवाली खजुरिया का मामला है.
- तीन बच्चे जिनकी उम्र सात साल, आठ साल और छह साल है, जो अपने रिश्तेदार के साथ मेला देखने गए थे.
- जिसमें एक सात साल का बच्चा और आठ और छह साल की बच्चियां थीं.
- शुक्रवार को ये तीनों मासूम बच्चे गंभीर हालत में अलग-अलग थाना क्षत्र में बुरी हालत में मिले.
- एक बच्चा थाना शहजाद नगर क्षेत्र में मिला, दूसरा थाना टांडा क्षेत्र में मिला और तीसरा कोतवाली सिविल लाइंस में गंभीर हालत में मिला.
- लड़के के पेट पर और गले में धारदार चीज के निशान हैं.
- दो मासूम बच्चियों की भी हालत गंभीर है.
- बच्चियों का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है.
- मेडिकल परीक्षण के बाद ही सही तस्वीर हो पाएगी.
इसे भी पढ़ें- आगराः सामूहिक दुष्कर्म की तहरीर बदलने पर थाना प्रभारी और दारोगा निलंबित
थाना खजुरिया पड़ता है, उसमें आरोपी जो दो बच्चों का फूफा है और एक का मामा है. बच्चों को सुबह मेला दिखाने के बहाने से लेकर गया था. एक बच्ची 7 साल की थाना शहजादनगर क्षेत्र में मिली, एक बच्ची थाना टांडा क्षेत्र में मिली और एक बच्चा कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र में मिला. कोतवाली सिविल थाना क्षेत्र में जो बच्चा मिला है उसके पेट पर और गले पर घाव के निशान हैं. इन तीनों बच्चों का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है. मेडिकल परीक्षण में जो भी आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
-विद्या किशोर शर्मा, सीओ