रामपुर: सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान के बेटे व स्वार सीट से विधायक अब्दुल्ला आजम के दो दोस्तों ने ईडी की पूछताछ में कई राज उगले हैं. अब्दुल्ला आजम के दोस्त अनवार और सालिम की निशानदेही पर पुलिस ने आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी में खुदाई कराई. खुदाई के दौरान करोड़ों रुपये की सफाई की जमीन जमीन के अंदर बरामद हुई.
पुलिस की सख्त पैरवी के बीच जौहर यूनिवर्सिटी में खुदाई का काम जारी है. यूनिवर्सिटी कैंपस में और भी कई सामान बरामद होने की संभावना है. अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संसार सिंह ने बताया कि एक दिन पहले जुआ खेलने के मामले में दो अभियुक्तों अनवार और सालिम को पकड़ा गया था. ये दोनों विधायक अब्दुल्ला आजम के करीबी हैं. पूछताछ के दौरान इन्होंने कई राज बताए हैं. पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस ने अब्दुल्ला आजम के दोनों करीबियों को गिरफ्तार किया था. आज ईडी की टीम रामपुर आई और अनवार व सालिम से पूछताछ की. अनवार और सालिम ने पूछताछ में बताया कि पूर्व की सरकार में नगर पालिका द्वारा करोड़ों रुपये की सफाई करने वाली मशीन खरीदी गई थी. यह मशीन जौहर यूनिवर्सिटी में इस्तेमाल की जा रही थी. जब नई सरकार बनी, तो उस मशीन की खोजबीन हुई. उस दौरान यूनिवर्सिटी प्रशासन ने उस मशीन को कटवाकर जमीन में दबा दिया था.
अनवार और सालिम की निशानदेही पर जौहर यूनिवर्सिटी में खुदाई कराई गई. खुदाई के दौरान नगर पालिका द्वारा करोड़ों रुपये की सफाई की मशीन बरामद हुई है. यूनिवर्सिटी में काफी सुरक्षाकर्मी तैनात हैं, इसमें महिला कांस्टेबल भी शामिल हैं. खुदाई का काम जारी है और भी काफी समान बरामद हो सकता है.
इसे पढ़ें- अब्दुल्ला आजम के दोस्तों को पुलिस ने दबोचा, सपाइयों ने किया प्रदर्शन