ETV Bharat / state

हम रामपुर में चुनाव जिताकर जाएंगे या यहीं शहीद होंगे: रामगोविंद चौधरी - ram govind chaudhary reached rampur

नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने रामपुर में चुनाव प्रेक्षक से मुलाकात की. जहां उन्होंने रामपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव पर निष्पक्ष वोटिंग कराने की मांग की. वहीं नेता प्रतिपक्ष ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि रामपुर में सपा कार्यकर्ताओं और नेताओं को जबरदस्त प्रताड़ित किया जा रहा है.

नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी
author img

By

Published : Oct 18, 2019, 2:51 PM IST

रामपुर: समाजवादी पार्टी के लिए रामपुर विधानसभा सीट जीतना नाक का सवाल है, क्योंकि आजम खान इसी सीट से 9 बार विधायक रह चुके हैं, उनका चुनाव लड़ाने के लिए प्रदेश भर से समाजवादी पार्टी के नेता रामपुर पहुंच रहे हैं. इसी को लेकर उत्तर प्रदेश विधानसभा नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी भी रामपुर में हैं. जहां उन्होंने गुरुवार को कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव प्रेक्षक के पास पहुंचकर निष्पक्ष चुनाव कराए जाने की मांग की. वहीं इसी दौरान नेता प्रतिपक्ष ने मीडिया से बातचीत की.

नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद प्रेक्षक से मिले.

जानिए क्या कहा नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने
राम गोविंद चौधरी ने कहा मैं चुनाव प्रेक्षक के पास गया था और मेरे साथ चार विधायक भी थे.रामपुर में समाजवादी पार्टी के जो नेता हैं, जो कार्यकर्ता हैं उनको जबरदस्त प्रताड़ित किया जा रहा है. हमारे प्रधानों की गिरफ्तारी हुई. बूथ प्रभारियों की गिरफ्तारी की गई. मैंने कहा अगर उन पर कोई मुकदमा था या वो मुलजिम थे. तो चुनाव से पहले क्यों नहीं गिरफ्तार किया. चुनाव शुरू हुआ साफ तौर पर चुनाव को डिस्टर्ब करने के लिए गिरफ्तारियां हुई हैं.

पढ़ें: रामपुर के रण में कूदीं पूर्व सांसद जयाप्रदा, आजम खान पर कसा तंज

चुनाव जिताकर जाएंगे नहीं तो यहीं शहीद होंगे
रामपुर की जनता बिल्कुल आजम खान के साथ है.पुलिस इस चक्कर में है, कि किसी तरह से जनता वोटिंग करने ना जाए और यह चुनाव समाजवादी पार्टी हार जाए. हम लोग यहां आए हैं और एक बार ऐसे ही गए थे. सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह के क्षेत्र में और वहां के डीजीपी से मैंने कहा था या तो मुलायम सिंह जी को चुनाव जिता कर जाएंगे नहीं तो यही शहीद होंगे. फिर मैं अपनी बात दोहरा रहा हूं हम लोग रामपुर में है या तो चुनाव जिताकर जाएंगे या यही शहीद होंगे. इतना अत्याचार, दुराचार, प्रताड़ित किसी भी सत्ता के समय में भी विधानसभा में रहा हूं मेरे होश में कभी ऐसा कहीं हुआ नहीं.


नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने का कि मैं मानवाधिकार की बैठक में गया. मैंने वहां कहा मुख्यमंत्री जी मैं रामपुर जा रहा हूं और मैं चाहता हूं, वहां चुनाव निष्पक्ष हो. उन्होंने कहा कि बिल्कुल निष्पक्ष होगा हमने कहा कि मुख्यमंत्री जी कैसे निष्पक्ष होगा, जब आप लोग खास पार्टी के जो नेता हैं. उत्तर प्रदेश और देश के नेता हैं.सच्चे समाजवादी ईमानदार है.उन पर बकरी चोरी भैंस चोरी का मुकदमा लिखा जा रहा है तो कैसे निष्पक्ष होगा.

रामपुर: समाजवादी पार्टी के लिए रामपुर विधानसभा सीट जीतना नाक का सवाल है, क्योंकि आजम खान इसी सीट से 9 बार विधायक रह चुके हैं, उनका चुनाव लड़ाने के लिए प्रदेश भर से समाजवादी पार्टी के नेता रामपुर पहुंच रहे हैं. इसी को लेकर उत्तर प्रदेश विधानसभा नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी भी रामपुर में हैं. जहां उन्होंने गुरुवार को कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव प्रेक्षक के पास पहुंचकर निष्पक्ष चुनाव कराए जाने की मांग की. वहीं इसी दौरान नेता प्रतिपक्ष ने मीडिया से बातचीत की.

नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद प्रेक्षक से मिले.

जानिए क्या कहा नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने
राम गोविंद चौधरी ने कहा मैं चुनाव प्रेक्षक के पास गया था और मेरे साथ चार विधायक भी थे.रामपुर में समाजवादी पार्टी के जो नेता हैं, जो कार्यकर्ता हैं उनको जबरदस्त प्रताड़ित किया जा रहा है. हमारे प्रधानों की गिरफ्तारी हुई. बूथ प्रभारियों की गिरफ्तारी की गई. मैंने कहा अगर उन पर कोई मुकदमा था या वो मुलजिम थे. तो चुनाव से पहले क्यों नहीं गिरफ्तार किया. चुनाव शुरू हुआ साफ तौर पर चुनाव को डिस्टर्ब करने के लिए गिरफ्तारियां हुई हैं.

पढ़ें: रामपुर के रण में कूदीं पूर्व सांसद जयाप्रदा, आजम खान पर कसा तंज

चुनाव जिताकर जाएंगे नहीं तो यहीं शहीद होंगे
रामपुर की जनता बिल्कुल आजम खान के साथ है.पुलिस इस चक्कर में है, कि किसी तरह से जनता वोटिंग करने ना जाए और यह चुनाव समाजवादी पार्टी हार जाए. हम लोग यहां आए हैं और एक बार ऐसे ही गए थे. सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह के क्षेत्र में और वहां के डीजीपी से मैंने कहा था या तो मुलायम सिंह जी को चुनाव जिता कर जाएंगे नहीं तो यही शहीद होंगे. फिर मैं अपनी बात दोहरा रहा हूं हम लोग रामपुर में है या तो चुनाव जिताकर जाएंगे या यही शहीद होंगे. इतना अत्याचार, दुराचार, प्रताड़ित किसी भी सत्ता के समय में भी विधानसभा में रहा हूं मेरे होश में कभी ऐसा कहीं हुआ नहीं.


नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने का कि मैं मानवाधिकार की बैठक में गया. मैंने वहां कहा मुख्यमंत्री जी मैं रामपुर जा रहा हूं और मैं चाहता हूं, वहां चुनाव निष्पक्ष हो. उन्होंने कहा कि बिल्कुल निष्पक्ष होगा हमने कहा कि मुख्यमंत्री जी कैसे निष्पक्ष होगा, जब आप लोग खास पार्टी के जो नेता हैं. उत्तर प्रदेश और देश के नेता हैं.सच्चे समाजवादी ईमानदार है.उन पर बकरी चोरी भैंस चोरी का मुकदमा लिखा जा रहा है तो कैसे निष्पक्ष होगा.

Intro:Rampur up
स्लग नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद प्रेक्षक से मिले

एंकर रीड :-समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान के लोकसभा चुनाव जीतने के चलते रामपुर नगर विधानसभा की सीट उनके त्यागपत्र देने से खाली हो गई।
आजम खान यहां से 9 बार विधायक रह चुके हैं । यह उनका गढ़ है लेकिन पिछले 3 महीनों में वह सरकार और प्रशासन के निशाने पर रहे हैं उनके खिलाफ 88 मुकदमे दर्ज किए गए हैं जिसमें जमीनों पर कब्जे करने, धमकाने जबरदस्ती घर खाली कराने भैंस चोरी और बकरी चोरी तक के मामले दर्ज हैं ।
अपने नेता के खिलाफ 88 मुकदमे दर्ज होने के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल भी टूटने लगा था लेकिन पिछले दिनों अचानक आजम खान ने रामपुर वापसी करके एक के बाद एक चुनावी सभाओं में जिस तरीके से जनता से साथ देने की अपील की और अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी एक बार फिर कार्यकर्ता चुनावी मैदान में डट गए हैं। समाजवादी पार्टी के लिए रामपुर विधानसभा की सीट नाक का सवाल है क्योंकि आजम खान इसी सीट से 9 बार विधायक रह चुके हैं उनका चुनाव लड़ाने के लिए प्रदेश भर से समाजवादी पार्टी के नेता रामपुर पहुंच रहे हैं उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी भी रामपुर में है आज उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव प्रेक्षक के पास पहुंचकर निष्पक्ष चुनाव कराए जाने की मांग की ।



बाइट :-राम गोबिंद चौधरी (नेता प्रतिपक्ष ,सपा )Body:
वियो 1 :-रामपुर पहुंचे विधानसभा नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी आज समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव प्रेक्षक के पास पहुंचे और निष्पक्ष चुनाव कराए जाने की मांग की, मीडिया से मुखातिब होते हुए नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने बताया,,,,

राम गोविंद चौधरी ने कहा मैं चुनाव प्रेक्षक के पास गया था हमारे साथ चार विधायक भी गए थे चुनाव हो रहा है रामपुर में समाजवादी पार्टी के जो नेता है कार्यकर्ता हैं उनको जबरदस्त प्रताड़ित किया जा रहा है गिरफ्तारी की जा रही है हमारी भूत अध्यक्ष प्रभारियों की गिरफ्तारी हुई मैंने कहा अगर उन पर कोई मुकदमा था या मुलजिम थे तो चुनाव से पहले क्यों नहीं गिरफ्तार किया चुनाव शुरू हुआ साफ तौर पर चुनाव को डिस्टर्ब करने के लिए गिरफ्तारियां हुई हैं


रामपुर की जनता बिल्कुल आजम खान के साथ है पुलिस इस चक्कर में है कि किसी तरह से जनता वोटिंग करने ना जाए और यह चुनाव हार जाए समाजवादी पार्टी।

लेकिन हम लोग यहां आए हैं और एक बार ऐसे ही गए थे मुलायम सिंह के क्षेत्र में और वहां के डीजीपी से मैंने कहा था या तो मुलायम सिंह जी को चुनाव जिता कर उठ जाएंगे नहीं तो यही शहीद होंगे।

फिर मैं अपनी बात दोहरा रहा हूं हम लोग रामपुर में है या तो चुनाव जीता कर जाएंगे या यही शहीद होंगे इतना अत्याचार दुराचार प्रताड़ित किसी भी सत्ता के समय में भी विधानसभा में रहा हूं मेरे होश में कभी ऐसा कहीं हुआ नहीं।


उन्होंने कहा मैं मानवाधिकार की बैठक में गया मैंने वहां कहा मुख्यमंत्री जी मैं रामपुर जा रहा हूं और मैं चाहता हूं वहां चुनाव निष्पक्ष हो उन्होंने कहा कि बिल्कुल निष्पक्ष होगा हमने कहा कि मुख्यमंत्री जी कैसे निष्पक्ष होगा जब आप लोग खास पार्टी के जो नेता हैं उत्तर प्रदेश और देश के नेता हैं सच्चे समाजवादी ईमानदार है उन पर बकरी चोरी भैंस चोरी का मुकदमा लिखा जा रहा है तो कैसे निष्पक्ष होगा



Conclusion:बाइट राम गोविंद चौधरी नेता प्रतिपक्ष सपा
विसुअल
Reporter Azam khan
8218676978,,,8791987181
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.