रामपुर: समाजवादी पार्टी के लिए रामपुर विधानसभा सीट जीतना नाक का सवाल है, क्योंकि आजम खान इसी सीट से 9 बार विधायक रह चुके हैं, उनका चुनाव लड़ाने के लिए प्रदेश भर से समाजवादी पार्टी के नेता रामपुर पहुंच रहे हैं. इसी को लेकर उत्तर प्रदेश विधानसभा नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी भी रामपुर में हैं. जहां उन्होंने गुरुवार को कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव प्रेक्षक के पास पहुंचकर निष्पक्ष चुनाव कराए जाने की मांग की. वहीं इसी दौरान नेता प्रतिपक्ष ने मीडिया से बातचीत की.
जानिए क्या कहा नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने
राम गोविंद चौधरी ने कहा मैं चुनाव प्रेक्षक के पास गया था और मेरे साथ चार विधायक भी थे.रामपुर में समाजवादी पार्टी के जो नेता हैं, जो कार्यकर्ता हैं उनको जबरदस्त प्रताड़ित किया जा रहा है. हमारे प्रधानों की गिरफ्तारी हुई. बूथ प्रभारियों की गिरफ्तारी की गई. मैंने कहा अगर उन पर कोई मुकदमा था या वो मुलजिम थे. तो चुनाव से पहले क्यों नहीं गिरफ्तार किया. चुनाव शुरू हुआ साफ तौर पर चुनाव को डिस्टर्ब करने के लिए गिरफ्तारियां हुई हैं.
पढ़ें: रामपुर के रण में कूदीं पूर्व सांसद जयाप्रदा, आजम खान पर कसा तंज
चुनाव जिताकर जाएंगे नहीं तो यहीं शहीद होंगे
रामपुर की जनता बिल्कुल आजम खान के साथ है.पुलिस इस चक्कर में है, कि किसी तरह से जनता वोटिंग करने ना जाए और यह चुनाव समाजवादी पार्टी हार जाए. हम लोग यहां आए हैं और एक बार ऐसे ही गए थे. सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह के क्षेत्र में और वहां के डीजीपी से मैंने कहा था या तो मुलायम सिंह जी को चुनाव जिता कर जाएंगे नहीं तो यही शहीद होंगे. फिर मैं अपनी बात दोहरा रहा हूं हम लोग रामपुर में है या तो चुनाव जिताकर जाएंगे या यही शहीद होंगे. इतना अत्याचार, दुराचार, प्रताड़ित किसी भी सत्ता के समय में भी विधानसभा में रहा हूं मेरे होश में कभी ऐसा कहीं हुआ नहीं.
नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने का कि मैं मानवाधिकार की बैठक में गया. मैंने वहां कहा मुख्यमंत्री जी मैं रामपुर जा रहा हूं और मैं चाहता हूं, वहां चुनाव निष्पक्ष हो. उन्होंने कहा कि बिल्कुल निष्पक्ष होगा हमने कहा कि मुख्यमंत्री जी कैसे निष्पक्ष होगा, जब आप लोग खास पार्टी के जो नेता हैं. उत्तर प्रदेश और देश के नेता हैं.सच्चे समाजवादी ईमानदार है.उन पर बकरी चोरी भैंस चोरी का मुकदमा लिखा जा रहा है तो कैसे निष्पक्ष होगा.