रामपुर: लोकसभा के उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. रामपुर में कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल पिछले 2 दिन से रामपुर में हैं. आज भी उन्होंने कई जगह जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगे. साथ ही उन्होंने आजम खान पर भी कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि, हर साल एक परिवार के कारण से इस उपचुनाव को रामपुर की जनता पर थोपा जाता है. कभी लोकसभा से इस्तीफा, कभी विधानसभा से इस्तीफा. इस तरह के चुनाव खत्म होने चाहिए.
रामपुर में लोकसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा और सपा दोनों ही जनता के बीच सक्रीय है. जनता से सभी लोग अपने पक्ष में वोट डालने की अपील कर रहे हैं. रामपुर में आजम खान के विधायक बनने के बाद आजम खान ने सांसद से इस्तीफा दिया था. उसके बाद से ये सीट खाली हुई. लोकसभा उपचुनाव का 23 तारीख को मतदान होना है. भारतीय जनता पार्टी से घनश्याम सिंह लोधी प्रत्याशी हैं तो वहीं, समाजवादी पार्टी से आसिम राजा प्रत्याशी हैं. समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए आजम खान और उनका बेटा अब्दुल्ला आजम खान जी तोड़ मेहनत करने में लगे हुए हैं. वहीं, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए योगी के मंत्री जो रामपुर में डेरा डाले हुए हैं, जनता के बीच संपर्क कर वोट करने की अपील कर रहे हैं.
इसे भी पढ़े-रामपुर लोकसभा उपचुनाव: अमन चैन, शिक्षा और विकास चाहता है युवा
कौशल विकास मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने मीडिया से बात करते हुए आजम खान का नाम लिए बगैर उन पर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि, रामपुर के अंदर लोकसभा का उपचुनाव है. सबसे बड़ी दुर्भाग्य की बात रामपुर में यह है कि हर वर्ष एक परिवार के कारण से इस उपचुनाव को जनता पर थोपा जाता है. कभी लोकसभा से इस्तीफा तो कभी विधानसभा से इस्तीफा. कभी यह चुनाव तो कभी वह चुनाव. यहां के प्रशासनिक मशीनरी और व्यापारी विकास की बात ही नहीं सोच पाते. मैं और मेरे पार्टी के वरिष्ठ नेता चुनाव में आए हैं. रामपुर वालों पर उपचुनाव थोपा जा रहा है. इससे लोगों को निजात दिलाई जाए.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप