रामपुर: भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा और गठबन्धन प्रत्याशी आजम खान के बीच जुबानी जंग जारी है. दोनों दिग्गज नेता अपनी हर जनसभा में एक दूसरे पर तीखे वार करने से नहीं चूकते हैं. वहीं ईटीवी भारत से खास बातचीत में जयाप्रदा ने कहा कि इस बार उनको रामपुर की जनता का बहुत प्यार मिल रहा है.
जयाप्रदा से पूछने पर कि वह तीसरी बार रामपुर से अपनी किस्मत आजमा रही हैं, इस बार उनके लिए कितनी चुनौतियां होंगी. इसका जवाब देते हुए जयाप्रदा ने कहा कि लोग बहुत खुश हैं. रामपुर की जनता चाहती है कि हम जीत कर आएं. साथ ही उन्होंने कहा कि गांवों की जनता में जो जोश है, वह हम बातों में नहीं बता सकते. उन्होंने कहा कि लोग बहुत प्यार दे रहे हैं.
यह पूछे जाने पर कि रामपुर की जनता से आप 10 साल दूर रहीं तो इस बार रामपुर की जनता का प्यार आपके लिए कैसा होगा. इस पर जयाप्रदा ने कहा कि इस बार जनता का प्यार हर बार से ज्यादा मिल रहा है. जनता में काफी जोश है. नेता लोग महिलाओं को अपनी गाड़ियों में भर कर लाते हैं, लेकिन हमारे यहां महिलाएं और बच्चे खुद आ रहे हैं. जयाप्रदा ने कहा कि पिछली बार जो विकास कार्य छूट गए थे, उन कार्यों को हमें आगे बढ़ाना है. हम लोगों से राय लेंगे कि उनके लिए और ज्यादा क्या कर सकते हैं.
वहीं उनसे पूछा गया कि उनका मुकाबला किससे होने वाला है तो उन्होंने कहा कि चुनाव, चुनाव है और हमारे सामने वाले विरोधी को हम कम नहीं मानते. उन्होंने कहा कि हम चुनाव को चुनाव की तरह लड़ेंगे.