रामपुर : जनपद पहुंची बीजेपी उम्मीदवार जयाप्रदा 'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने सपा नेता आज़म खां का नाम लिए बिना उनपर जमकर कटाक्ष किए. उन्होंने कहा कि मैं अब वो वाली जयाप्रदा नहीं हूं. मैं भी चौकीदार हूं. चौकीदार जयाप्रदा.
दरअसल, रामपुर के उत्सव पैलेस में रविवार को प्रधानमंत्री मोदी के 'मैं भी चौकीदार हूं' का कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया, जिसमें रामपुर से भाजपा की उम्मीदवार जयाप्रदा ने भाग लिया. यहां हुए पीएम मोदी के कार्यक्रम को लोगों ने कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये लाइव देखा.
वहीं जयाप्रदा ने अपने भाषण के दौरान कहा कि वे कहते हैं, मैं दुर्गा बन गई हूं. मैं नरसंहार बन गई हूं. पहले वे खुद बोलते थे, अब दूसरों से बुलवाते हैं. जयाप्रदा ने आज़म खां का नाम लिए बिना कहा कि मैंने उनको भाई ही कहा लेकिन अगर अब किसी ने कुछ कहा तो मैं सुनने वाली नहीं हूं. मैं अब वो वाली जयाप्रदा नहीं हूं.
रामपुर में रुकने के सवाल पर जयाप्रदा ने एक गाने की लाइनें गुनगुनाईं और कहा कि जीना यहां, मरना यहां, इसके सिवा जाना कहां? मुझे बहुत धमकाया गया है, पर मैं कहीं जाने वाली नहीं हूं. कुछ लोग मुझे नाचने-गाने वाली कहते हैं.