ETV Bharat / state

रामपुर में गरजीं जयाप्रदा, बोलीं - मैं डरने वाली नहीं, मैं भी चौकीदार हूं - आजम खान

रामपुर में बीजेपी की तरफ से 'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें जयाप्रदा मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची थीं. यहां उन्होंने सपा नेता का नाम लिए बिना जमकर कटाक्ष किए.

भाषण के दौरान जयाप्रदा
author img

By

Published : Mar 31, 2019, 8:32 PM IST

रामपुर : जनपद पहुंची बीजेपी उम्मीदवार जयाप्रदा 'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने सपा नेता आज़म खां का नाम लिए बिना उनपर जमकर कटाक्ष किए. उन्होंने कहा कि मैं अब वो वाली जयाप्रदा नहीं हूं. मैं भी चौकीदार हूं. चौकीदार जयाप्रदा.

भाषण के दौरान जयाप्रदा ने जमकर आजम खान पर साधा निशाना

दरअसल, रामपुर के उत्सव पैलेस में रविवार को प्रधानमंत्री मोदी के 'मैं भी चौकीदार हूं' का कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया, जिसमें रामपुर से भाजपा की उम्मीदवार जयाप्रदा ने भाग लिया. यहां हुए पीएम मोदी के कार्यक्रम को लोगों ने कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये लाइव देखा.

वहीं जयाप्रदा ने अपने भाषण के दौरान कहा कि वे कहते हैं, मैं दुर्गा बन गई हूं. मैं नरसंहार बन गई हूं. पहले वे खुद बोलते थे, अब दूसरों से बुलवाते हैं. जयाप्रदा ने आज़म खां का नाम लिए बिना कहा कि मैंने उनको भाई ही कहा लेकिन अगर अब किसी ने कुछ कहा तो मैं सुनने वाली नहीं हूं. मैं अब वो वाली जयाप्रदा नहीं हूं.

रामपुर में रुकने के सवाल पर जयाप्रदा ने एक गाने की लाइनें गुनगुनाईं और कहा कि जीना यहां, मरना यहां, इसके सिवा जाना कहां? मुझे बहुत धमकाया गया है, पर मैं कहीं जाने वाली नहीं हूं. कुछ लोग मुझे नाचने-गाने वाली कहते हैं.

रामपुर : जनपद पहुंची बीजेपी उम्मीदवार जयाप्रदा 'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने सपा नेता आज़म खां का नाम लिए बिना उनपर जमकर कटाक्ष किए. उन्होंने कहा कि मैं अब वो वाली जयाप्रदा नहीं हूं. मैं भी चौकीदार हूं. चौकीदार जयाप्रदा.

भाषण के दौरान जयाप्रदा ने जमकर आजम खान पर साधा निशाना

दरअसल, रामपुर के उत्सव पैलेस में रविवार को प्रधानमंत्री मोदी के 'मैं भी चौकीदार हूं' का कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया, जिसमें रामपुर से भाजपा की उम्मीदवार जयाप्रदा ने भाग लिया. यहां हुए पीएम मोदी के कार्यक्रम को लोगों ने कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये लाइव देखा.

वहीं जयाप्रदा ने अपने भाषण के दौरान कहा कि वे कहते हैं, मैं दुर्गा बन गई हूं. मैं नरसंहार बन गई हूं. पहले वे खुद बोलते थे, अब दूसरों से बुलवाते हैं. जयाप्रदा ने आज़म खां का नाम लिए बिना कहा कि मैंने उनको भाई ही कहा लेकिन अगर अब किसी ने कुछ कहा तो मैं सुनने वाली नहीं हूं. मैं अब वो वाली जयाप्रदा नहीं हूं.

रामपुर में रुकने के सवाल पर जयाप्रदा ने एक गाने की लाइनें गुनगुनाईं और कहा कि जीना यहां, मरना यहां, इसके सिवा जाना कहां? मुझे बहुत धमकाया गया है, पर मैं कहीं जाने वाली नहीं हूं. कुछ लोग मुझे नाचने-गाने वाली कहते हैं.

Intro:Rampur up
Reporter Azam Khan 8218676978,,,,8791987181
स्लग जयाप्रदा डरने वाली नही

एंकर रामपुर से भाजपा की उम्मीदवार जयाप्रदा आज रामपुर पहुंची और उन्होंने में भी चोकीदार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई और सपा नेता आज़म खान का नाम लिए बिना उन पर कटाक्ष किये उन्होंने कहा में अब वो वाली जयाप्रदा नही हूँ मै भी चोकीदार हूँ कार्यक्रम में जयाप्रदा ने कहा में भी चोकीदार जयाप्रदा हूँ


Body:वियो रामपुर के उत्सव पैलेस में आज प्रधानमंत्री मोदी का में भी चोकीदार हूँ कार्यक्रम के तहत भाजपा के और एक कार्यक्रम किया गया जिस में रामपुर से भाजपा की उम्मीदवार जयाप्रदा ने भाग लिया और मोदी के कार्यक्रम को लोगो ने लाइव देखा

जयाप्रदा ने अपनी स्पीच के दौरान कहा उनको कहते है दुर्गा बन गयी हूँ मै नरसंहार बन गयी हूँ पहले वे खुद बोलते थे अब वे दूसरों से बुलवाते है जयाप्रदा ने आज़म खान का नाम लिए बिना कहा मेने उनको भाई भाई ही कहा लेकिन अगर अब किसी ने कुछ कहा तो में सुनने वाली नही हूँ मै अब वो वाली जयाप्रदा नही हूँ

वही जयाप्रदा ने कहा लोग कहते आप यहाँ रहेगी इस जयाप्रदा ने कहा जीना यहां मरना यहाँ इसके सिवा जाना कहाँ जयाप्रदा ने अपनी स्पीच के दौरान रुहांसा होकर कहा मुझे बहुत डराया धमकाया बहुत ज़ुल्म किये जयाप्रदा ने कहा अगर में गलत हूँ तो में आप लोग कहे तो में चली जाती हूँ

वही जयाप्रदा ने कहा मुझे कुछ लोग नाचने वाली कहते कुछ लोग कुछ कहते है लेकिन मेने उनको भाई भाई ही कहा


Conclusion:बरहाल ये जनता तय करेगी किस को सांसद बनाना है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.