रामपुर: देश के प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए जनता कर्फ्यू का एलान किया था. पूरे देश के लोगों ने इसकी सराहना भी की. जनता कर्फ्यू के एलान के बाद लोग अपने-अपने घरों में ही रहे. जिले से होकर गुजर रहे स्टेट हाईवे और नेशनल हाईवे दोनों पर ही सन्नाटा पसरा था.
रामपुर के मुख्य बाजारों में भी सन्नाटा था. सभी बाजार,शॉपिंग मॉल, पिक्चर हॉल,मनोरंजन स्थल, पेट्रोल पंप,सभी बंद थे. रोड पर सिर्फ पुलिस की गाड़ियां और सायरन की आवाज आ रही थी. पुलिस अपनी ड्यूटी को रामपुर के मुख्य चौराहों पर अंजाम दे रही थी. स्वास्थ्य विभाग की टीम भी रामपुर रेलवे स्टेशन और रोडवेज और कई जगह टीम लगी हुई थी, जो आने जाने वाले लोगों को चेक कर रही थी.
इसे भी पढ़ें:-प्रधानमंत्री की अपील- शहर छोड़कर न जाएं, बीमारी को फैलने से रोकें
इस वायरस से बचने के लिए एक मीटर की दूरी बनाए रखें. क्योंकि यह वायरस एक मीटर तक असर करता है. उसके अलावा 20 सेकंड तक हाथ धोएं. अपने आसपास सफाई रखें. खाने से पहले खूब अच्छे से हाथ धोएं. बेवजह बाहर न निकलें. एक दूसरे से हाथ न मिलाएं. सिर्फ नमस्कार प्रणाम आदाब करें.
-डॉक्टर आर.के. चन्द्रा, नोडल अधिकारी, जिला अस्पताल