रामपुर: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी की नजर रामपुर की लोकसभा सीट पर है. चुनाव को देखते हुए रामपुर प्रशासन भी कड़े बन्दोबस्त कर रहा है. अभी भाजपा, सपा और कांग्रेस ने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है, जबकि 28 मार्च से नामांकन होना है. इसी को लेकर अपर पुलिस महानिदेशक बरेली ज़ोन रामपुर पहुंचे और चुनावी तैयारियों का जायजा लिया.
रामपुर पुलिस लाइन में शनिवार को अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन अविनाश ने रामपुर की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया. अपर पुलिस महानिदेशक ने मीडिया को बताया कि हर कोई पूरी तरह आजाद है. बिना किसी दबाव के अपने मन से मतदान करें. यह हमारा उत्सव है, हमारा संवैधानिक अधिकार है. हर भारतीय को वोट डालने का अधिकार है. अगर मतदान करने में किसी का दबाव है तो पुलिस को सूचना दें. अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन ने कहा कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने की व्यवस्था की जा रही है.