रामपुर: लॉकडाउन के पालन ओर लोगों की सुविधा को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से एक नई पहल की शुरूआत की गई है. जिसके अंतर्गत मोबाइल एटीएम वैन के माध्यम से मोहल्लों में ही एटीएम की सुविधा दी जा रही है. साथ ही पोस्ट ऑफिस के लगभग 35 कर्मचारियों को डोर टू डोर कैश ट्रांजैक्शन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लगाया गया है.
इसके अलावा बैंकों में लगने वाली भीड़ से बचने के लिए टोकन सिस्टम अप्लाई किया गया है. जिसमें प्रत्येक खाताधारक को विशेष नंबर का टोकन दिया जाएगा और वह बारी-बारी ही बैंक में जा पाएंगे.
एटीएम मोबाइल वैन से पैसे निकालने आए रिजवान का कहना है कि एटीएम वैन की सुविधा से आम जनता को बहुत फायदा है. लोगों को पैसे निकालने के लिए कोई परेशानी नहीं होती, यह एक अच्छा सिस्टम है.
डीएम रामपुर आन्जनेय कुमार सिंह ने जनता से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है. वहीं, उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाए जाने की बात भी कही है.