रामपुर: जनपद में समाजवादी पार्टी के नेता आज़म खान का रामपुर पब्लिक स्कूल और सपा कार्यालय को खाली कराए जाने के बाद उसे जिला प्रशासन ने अपने कब्जे में लिया. रविवार को जिला विद्यालय निरीक्षक मुन्ने अली और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर मीडिया को जानकारी दी. आजम खान के रामपुर पब्लिक स्कूल में लगभग 600 से ज्यादा बच्चे थे. उन बच्चों के भविष्य खराब न हों, इसके लिए 28 स्कूलों की सूची जारी की थी. वहां पर छात्र एडमिशन ले सकते हैं. उसी को लेकर आज प्रेस वार्ता कर एक हेल्प डेस्क नंबर जारी किया गया. अगर किसी भी छात्र-छात्रा को कोई परेशानी होती है तो वह इस नंबर पर संपर्क कर सकता है.
आजम खान का रामपुर पब्लिक स्कूल जो जौहर शोध संस्थान में संचालित था, उसको खाली कराया गया था. उसमें अब आगे क्या हुआ? इस पर डीआईओएस रामपुर मुन्ने अली ने बताया कि यह रामपुर पब्लिक स्कूल जौहर शोध संस्थान के निकट नई तहसील रामपुर में वर्ष 2022-23 में छात्र-छात्राओं को प्रवेश संबंधित कोई समस्या अगर आती है और उसमें 2023-24 में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को अन्य कोई समस्या आती है तो उसके लिए वह जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामपुर से संपर्क कर सकते हैं.
इस संबंध में व्यक्तिगत रूप से अगर कोई समस्या है तो उसका निस्तारण किया जाएगा. इसके अलावा हमारे यहा बीएसए कार्यालय में और डीआईओएस कार्यालय में हेल्प डेस्क स्थापित की गई है. डीआईओएस ऑफिस में चित्रकला रावत को प्रभारी बनाया गया है, जिनका नंबर 7906948322 है. इसके अलावा बीएसए कार्यालय में मोहित सिंह को हेल्प डेस्क का प्रभारी बनाया गया है, जिनका नंबर 9012466475 है. अभिभावक और बच्चे किसी भी तरह की समस्या होने पर संपर्क कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: साध्वी प्राची बोलीं, मुस्लिम लड़कियां हिंदू धर्म में सुरक्षित, यहां न तो तीन तलाक है और न ही हलाला
यह भी पढ़ें: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान, बोले- राहुल गांधी की गारंटी पर देश का भरोसा नहीं