रामपुर: सपा सांसद आजम खां की मुश्किलें एक के बाद एक बढ़ती जा रही हैं. जिले का लालपुर पुल जिसको आजम खां ने अपनी सरकार में तुड़वाया था. इसको लेकर कांग्रेस नेता फैसल खान ने इसकी शिकायत राज्यपाल से की थी, जिसका राज्यपाल ने संज्ञान लिया है. अब राज्यपाल ने रामपुर स्थित लालपुर का नया पुल बनवाने और गैरकानूनी तरीके से पुराना पुल गिराने वाले दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए उपमुख्यमंत्री को पत्र लिखा है.
कांग्रेस नेता फैसल खान के अनुसार
- टांडा के लोगों को ब्लैकमेल करने के लिए गिरवाया था आजम ने लालपुर का पुल.
- कांग्रेस नेता फैसल खान ने राज्यपाल राम नाईक से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की थी.
- गवर्नर ने जांच के आदेश दिए और डिप्टी सीएम को कार्रवाई के लिए लिखा पत्र.
- अंग्रेजों के जमाने में तैयार हुआ था लालपुर का पुल.
- राजनीतिक फायदे के लिए आजम ने तुड़वाया पुल.
- आजम खां अपने बेटे अब्दुल्ला आज़म को पुल के उस पार स्वार-टांडा विधानसभा से चुनाव लड़ाना चाहते थे.
- अचानक साल 2017 आम विधानसभा चुनाव से ठीक 6 महीने पहले आज़म के इशारे पर पुल को गिरा दिया गया.
- आजम खां ने जनसभाओं में टांडा के लाखों वोटरों को ब्लैकमेल करते हुए कहा कि यदि अब्दुल्ला चुनाव नहीं जीता तो तुम्हारा पुल नहीं बन सकेगा.
- आज़म ने न सिर्फ पुल ध्वस्त करवाया, बल्कि उसका करोड़ों का सामान जौहर ट्रस्ट को मुफ़्त में दे दिया.
- पुल टूटने के कारण तहसील टांडा के लगभग 5 लाख लोगों का संपर्क ज़िला मुख्यालय से आज तक कटा हुआ है.आजम खां को एक और बड़ा झटका.
दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. साथ ही लालपुर के नये पुल को अतिशीध्र बनवाने के लिए मैंने 8 जुलाई को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा था, जिस पर राज्यपाल राम नाईक ने संज्ञान लेते हुए सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को पत्र लिखकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
-फैसल खान लाला, कांग्रेस नेता