रामपुरः किला परिसर में बिना अनुमति दुकानों का निर्माण कराने के मामले में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अजहर अहमद खां की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. आजम खां के करीबी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अजहर अहमद खां ने सपा के कार्यकाल में किले में बिना अनुमति के दुकानों का निर्माण कराया था.
इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: आजम खां के मामले में असमंजस की स्थिति में सपा !
साथ ही जौहर यूनिवर्सिटी परिसर में नगर पालिका अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर पानी की टंकी का निर्माण कराया था. इस पर जिलाधिकारी की ओर से खर्च धनराशि का आंकलन कराया जा रहा है, जिसके बाद वसूली की कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें:- रामपुर: जमीन कब्जा मामले में आजम खान की पत्नी और बेटे को नोटिस
सपा के कार्यकाल में अजहर अहमद खां नगर पालिका रामपुर के अध्यक्ष थे. इन्होंने किले में बिना परमिशन के एक करोड़ 31 लाख 82 हजार की लागत से दुकानों का निर्माण कराया था. शासन ने पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अजहर अहमद खां से वसूली के आदेश दिए हैं.