ETV Bharat / state

प्रेमी जोड़ा फरार, युवती के परिजनों ने युवक की मां को पीटा - प्रेमी जोड़ा घर से फरार

रामपुर में प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी जोड़ा घर से फरार गया. घटना से नाराज युवती के परिजनों ने प्रेमी युवक की मां के साथ घर में घुसकर मारपीट की. इस मामले पर पीड़ित महिला की ओर से 4 लोगों के खिलाफ दर्ज कराया गया है.

Girl's mother thrashed in love affair
युवक की मां को पीटा
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 4:25 AM IST

रामपुर: कोतवाली मिलक क्षेत्र में एक युवक युवती के प्रेम प्रसंग के चलते घर से फरार गए. इस घटना से युवती के परिजनों में आक्रोश है. आरोप है कि युवती के परिजनों ने प्रेमी युवक की मां के साथ घर में घुसकर मारपीट की और निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया. इस मामले पर पीड़ित महिला की ओर से चार लोगों के खिलाफ कोतवाली मिलक में मामला दर्ज कराया गया है. वहीं लड़की पक्ष ने भी अपनी बेटी को नाबालिग बताते हुए युवक सहित तीन लोगों के खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. अभी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है. सीओ मिलक और थानाध्यक्ष ने आरोपियों के घर पर दबिश दी, लेकिन घर पर कोई नहीं मिला. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

मामले की जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक

कोतवाली मिलक क्षेत्र में एक युवक और युवती का आपस में प्रेम प्रसंग था. दोनों एक दूसरे के साथ साथ रहना चाहते थे, लेकिन परिवार वाले उनके शादी से खुश नहीं थे. इसी के चलते दोनों घर से फरार हो गए. इसी बात से लड़की पक्ष के परिजन आक्रोशित होकर प्रेमी की मां के साथ मारपीट की और निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया. पीड़िता की ओर से धारा 452, 354ख, 323,504, 506 में चार लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई है. वहीं प्रेमिका के घर वालों ने भी अपनी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में धारा 363, 366 के तहत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया कि " एक युवक पड़ोस के रहने वाली युवती के साथ फरार हो गया है. लड़की के परिजनों को जब यह पता चली तो वें लड़की युवक के घर जाकर मारपीट करने लगे. इस मारपीट में राहुल की मां के कपड़े फट गए. दोनों तरफ से मुकदमा लिख लिया गया है. लड़की के अपहरण का मुकदमा भी लिख लिया गया है और जो युवती की मां के साथ मारपीट के मामले में भी मुकदमा दर्ज किया गया है. दोनों मुकदमों में शीघ्र ही गिरफ्तारी की जाएगी."

रामपुर: कोतवाली मिलक क्षेत्र में एक युवक युवती के प्रेम प्रसंग के चलते घर से फरार गए. इस घटना से युवती के परिजनों में आक्रोश है. आरोप है कि युवती के परिजनों ने प्रेमी युवक की मां के साथ घर में घुसकर मारपीट की और निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया. इस मामले पर पीड़ित महिला की ओर से चार लोगों के खिलाफ कोतवाली मिलक में मामला दर्ज कराया गया है. वहीं लड़की पक्ष ने भी अपनी बेटी को नाबालिग बताते हुए युवक सहित तीन लोगों के खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. अभी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है. सीओ मिलक और थानाध्यक्ष ने आरोपियों के घर पर दबिश दी, लेकिन घर पर कोई नहीं मिला. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

मामले की जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक

कोतवाली मिलक क्षेत्र में एक युवक और युवती का आपस में प्रेम प्रसंग था. दोनों एक दूसरे के साथ साथ रहना चाहते थे, लेकिन परिवार वाले उनके शादी से खुश नहीं थे. इसी के चलते दोनों घर से फरार हो गए. इसी बात से लड़की पक्ष के परिजन आक्रोशित होकर प्रेमी की मां के साथ मारपीट की और निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया. पीड़िता की ओर से धारा 452, 354ख, 323,504, 506 में चार लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई है. वहीं प्रेमिका के घर वालों ने भी अपनी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में धारा 363, 366 के तहत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया कि " एक युवक पड़ोस के रहने वाली युवती के साथ फरार हो गया है. लड़की के परिजनों को जब यह पता चली तो वें लड़की युवक के घर जाकर मारपीट करने लगे. इस मारपीट में राहुल की मां के कपड़े फट गए. दोनों तरफ से मुकदमा लिख लिया गया है. लड़की के अपहरण का मुकदमा भी लिख लिया गया है और जो युवती की मां के साथ मारपीट के मामले में भी मुकदमा दर्ज किया गया है. दोनों मुकदमों में शीघ्र ही गिरफ्तारी की जाएगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.