ETV Bharat / state

तिरंगा पतंग उड़ाकर मुख्तार अब्बास नकवी का विरोधियों पर निशाना, बोले-विपक्ष के पास 2-3 दर्जन पीएम उम्मीदवार से फर्क नहीं पड़ता - बीजेपी सांसद घनश्याम सिंह लोधी

रामपुर में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री और बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने तिरंगा पतंग उड़ा कर देशभक्ति का मैसेज दिया. इस दौरान उन्होंने लोगों से बढ़चढ़कर हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होने की अपील की. वहीं, विरोधियों पर जमकर निशाना साधा.

मुख्तार अब्बास नकवी.
मुख्तार अब्बास नकवी.
author img

By

Published : Aug 13, 2022, 9:30 AM IST

Updated : Aug 13, 2022, 1:30 PM IST

रामपुर: पूर्व कैबिनेट मंत्री और बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने आज महात्मा गांधी स्टेडियम में तिरंगा पतंग उड़ा कर देशभक्ति का मैसेज दिया. मुख्तार अब्बास नकवी के साथ कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह ओलख, पैक्स फेड के चेयरमैन सूर्य प्रकाश पाल सहित बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद थे.

गौरतलब है कि रामपुर में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर 75 तिरंगा पतंगों को उड़ाकर आजादी के महानायकों को सलामी दी गई. इस उपलक्ष्य में आज कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने तिरंगा पतंग उड़ा कर खुशी का इजहार किया और सभी लोगों से अपील की कि अपने घरों पर एक-एक तिरंगा झंडा जरूर लगाएं.

इस दौरान विरोधियों पर निशाना साधते मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि जो लोग मोदी फोबिया के रोग से पीड़ित हैं. वे लोग काले-गोरे जादू के जरिए परास्त करने की कोशिश में लगे हुए हैं, लेकिन वे लोग सफल नहीं होंगे. आज बिना वैकेंसी के विलाप चल रहा है और लगभग 2-3 दर्जन से ज्यादा प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की वेटिंग लिस्ट लगे हुए हैं.

जानकारी देते मुख्तार अब्बास नकवी.

कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने विपक्ष पर चुटकी लेते हुए कहा कि मैं सियासी लोगों पर ज्यादा बात करना नहीं करना चाहता, लेकिन मैं इतना कहना चाहूंगा कि नरेंद्र मोदी जी के परिश्रम का जो परिणाम है और तपस्या की ताकत है वे किसी भी काले-गोरे जादू से परास्त नहीं हो सकता और न ही कमजोर हो सकता है.

बिहार सियासत को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि मुझे अफसोस है. वह हमारे बहुत पुराने साथी थे. वे जब बीजेपी के साथ थे तो सुशासन के प्रतीक बन गए थे, लेकिन अब कुशासन के प्रतीक बन गए हैं.

मुख्तार अब्बास नकवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. इसमें धरती से लेकर आकाश तक तिरंगा और तिरंगे की आन-बान-शान फहरा रही है. आज पतंगबाजी के जरिए देश के महानायकों की कुर्बानियों को याद किया जा रहा है.

इसे भी पढे़ं- अमृत महोत्सव पर हर जिले में आयोजित होंगी खेल प्रतियोगितायें, आदेश जारी

रामपुर: पूर्व कैबिनेट मंत्री और बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने आज महात्मा गांधी स्टेडियम में तिरंगा पतंग उड़ा कर देशभक्ति का मैसेज दिया. मुख्तार अब्बास नकवी के साथ कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह ओलख, पैक्स फेड के चेयरमैन सूर्य प्रकाश पाल सहित बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद थे.

गौरतलब है कि रामपुर में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर 75 तिरंगा पतंगों को उड़ाकर आजादी के महानायकों को सलामी दी गई. इस उपलक्ष्य में आज कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने तिरंगा पतंग उड़ा कर खुशी का इजहार किया और सभी लोगों से अपील की कि अपने घरों पर एक-एक तिरंगा झंडा जरूर लगाएं.

इस दौरान विरोधियों पर निशाना साधते मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि जो लोग मोदी फोबिया के रोग से पीड़ित हैं. वे लोग काले-गोरे जादू के जरिए परास्त करने की कोशिश में लगे हुए हैं, लेकिन वे लोग सफल नहीं होंगे. आज बिना वैकेंसी के विलाप चल रहा है और लगभग 2-3 दर्जन से ज्यादा प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की वेटिंग लिस्ट लगे हुए हैं.

जानकारी देते मुख्तार अब्बास नकवी.

कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने विपक्ष पर चुटकी लेते हुए कहा कि मैं सियासी लोगों पर ज्यादा बात करना नहीं करना चाहता, लेकिन मैं इतना कहना चाहूंगा कि नरेंद्र मोदी जी के परिश्रम का जो परिणाम है और तपस्या की ताकत है वे किसी भी काले-गोरे जादू से परास्त नहीं हो सकता और न ही कमजोर हो सकता है.

बिहार सियासत को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि मुझे अफसोस है. वह हमारे बहुत पुराने साथी थे. वे जब बीजेपी के साथ थे तो सुशासन के प्रतीक बन गए थे, लेकिन अब कुशासन के प्रतीक बन गए हैं.

मुख्तार अब्बास नकवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. इसमें धरती से लेकर आकाश तक तिरंगा और तिरंगे की आन-बान-शान फहरा रही है. आज पतंगबाजी के जरिए देश के महानायकों की कुर्बानियों को याद किया जा रहा है.

इसे भी पढे़ं- अमृत महोत्सव पर हर जिले में आयोजित होंगी खेल प्रतियोगितायें, आदेश जारी

Last Updated : Aug 13, 2022, 1:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.