रामपुरः उप चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने प्रत्याशी को जीताने के लिए कमर कस ली है. इस बार का उपचुनाव जिले के लिए बहुत महत्व रखता है क्योंकि यहां सपा प्रत्याशी आजम खां की पत्नी तंजीन फातिमा है. गुरुवार को जिले में भाजपा प्रत्याशी भूषण गुप्ता के समर्थन के लिए एक जनसभा आयोजित की गई. इस जनसभा में भाजपा प्रत्याशी के लिए पूर्व सांसद जयाप्रदा ने लोगों से वोट की अपील की. साथ ही उन्होंने आजम खां पर पलटवार करते हुए कहा कि आजम खां ने 40 साल में किया ही क्या हैं.
भाजपा प्रत्याशी के समर्थन के लिए जनसभा आयोजित
- जिले के मोहल्ला तोपखाना में भाजपा प्रत्याशी भारत भूषण गुप्ता के समर्थन में एक जनसभा का आयोजन किया गया.
- इस जनसभा को पूर्व सांसद जयप्रदा ने संबोधित किया.
- जनसभा के दौरान कई मुस्लिम महिलाओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.
- जयाप्रदा ने मुस्लिम महिलाओं को पार्टी में शामिल होने के लिए बधाई दी.
इसे भी पढ़ें- रामपुर में बोले पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, कहा- समाजवादी लोगों ने बड़ी-बड़ी हुकूमतें पलट दीं
आजम खां पर साधा निशाना
जनसभा को संबाेधित करते हुए जयाप्रदा ने आजम खां पर निशाना साधते हुए कहा कि लोगों को एक ही बात कहना चाहूंगी जो 40 साल यहां के विधायक रहे अब वह सांसद हैं. आप लोगों को फर्क नजर आना चाहिए. अभी भी आप लोग इतनी गरीबी में और गुरबत में जिंदगी गुजार रहे हैं. यहां के जितने कारखाने हैं वह सारे बंद क्यों हैं और आजम खां प्रशासन पर जो आरोप लगा रहे है वह सरासर गलत हैं.