ETV Bharat / state

रामपुरः उत्तराखंड बॉर्डर पर तेंदुए की दहशत, खोजने में लगी वन विभाग की टीम - उत्तराखंड बॉर्डर पर तेंदुआ

उत्तर प्रदेश के रामपुर के कुछ गांव में तेंदुआ होने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. फिलहाल सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने में लगी हुई है.

रामपुर के कुछ गांव में तेंदुआ.
author img

By

Published : Nov 20, 2019, 11:05 PM IST

रामपुरः जिले के उत्तराखंड के बॉर्डर तेंदुए की दहाड़ से लोगों मे दहशत का माहौल है. किसान खेत पर नहीं जा रहा है. उन्हें डर है कि कहीं तेंदुआ उन पर हमला न कर दे. वहीं जिले के चौकी मसवासी के ग्राम चाऊपुरा और कुन्दनपुर में लोगों ने तेंदुआ को देखा था. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने में लगी हुई है.

वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने में लगी हुई है.

तेंदुए से लोगों मे दहशत का माहौल

  • जिले के उत्तराखंड बॉर्डर पर तेंदुए की दहाड़ से लोगों मे दहशत का माहौल है.
  • चौकी मसवासी के ग्राम चाऊपुरा और कुन्दनपुर में लोगों ने तेंदुआ को देखा था.
  • सूचना पर वन विभाग की टीम के साथ डीएफओ भी पहुंचे.
  • डीएफओ के मुताबिक पद चिन्हों के हिसाब से लेपर्ड हो सकता है.
  • बरहाल वन विभाग की टीम इस तेंदुए को पकड़ने में लगी हुई है.

इसे भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: बकरी के लालच में फंसा खूंखार तेंदुआ

इस मामले पर डीएफओ ए.के. कश्यप ने बताया कि तेंदुए के प्रमाण को देखकर कहा कि तेंदुआ होने की संभावना है. जो अध्ययन किया गया उसके आधार पर तेंदुए का पांव 9 सेंटीमीटर वर्गाकार का है और वह मेल है. उसके पांव के कदम की दूरी के अध्ययन पर उसके दोनों पांव के बीच की दूरी है 87 सेंटीमीटर है.
-ए. के. कश्यप, डीएफओ

रामपुरः जिले के उत्तराखंड के बॉर्डर तेंदुए की दहाड़ से लोगों मे दहशत का माहौल है. किसान खेत पर नहीं जा रहा है. उन्हें डर है कि कहीं तेंदुआ उन पर हमला न कर दे. वहीं जिले के चौकी मसवासी के ग्राम चाऊपुरा और कुन्दनपुर में लोगों ने तेंदुआ को देखा था. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने में लगी हुई है.

वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने में लगी हुई है.

तेंदुए से लोगों मे दहशत का माहौल

  • जिले के उत्तराखंड बॉर्डर पर तेंदुए की दहाड़ से लोगों मे दहशत का माहौल है.
  • चौकी मसवासी के ग्राम चाऊपुरा और कुन्दनपुर में लोगों ने तेंदुआ को देखा था.
  • सूचना पर वन विभाग की टीम के साथ डीएफओ भी पहुंचे.
  • डीएफओ के मुताबिक पद चिन्हों के हिसाब से लेपर्ड हो सकता है.
  • बरहाल वन विभाग की टीम इस तेंदुए को पकड़ने में लगी हुई है.

इसे भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: बकरी के लालच में फंसा खूंखार तेंदुआ

इस मामले पर डीएफओ ए.के. कश्यप ने बताया कि तेंदुए के प्रमाण को देखकर कहा कि तेंदुआ होने की संभावना है. जो अध्ययन किया गया उसके आधार पर तेंदुए का पांव 9 सेंटीमीटर वर्गाकार का है और वह मेल है. उसके पांव के कदम की दूरी के अध्ययन पर उसके दोनों पांव के बीच की दूरी है 87 सेंटीमीटर है.
-ए. के. कश्यप, डीएफओ

Intro:Rampur up

स्लग यूपी उत्तराखंड के बॉर्डर पर तेंदुए से मची सनसनी

एंकर यूपी उत्तराखंड बोर्डर पर तेंदुए की दहाड़ से लोगो मे दहशत,
चौकी मसवासी के ग्राम चाऊपुरा ,कुन्दनपुर में लोगो ने तेंदुआ देखा,ग्रामीण में दहशत ,,
डीएफओ ने वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुँचे,
डीएफओ के मुताबिक पदचिन्हों के हिसाब से लेपर्ड हो सकता है,
ग्रामीण डर के कारण अपने खेत पर नही जा रहे है, वहीं
Body:वहीं यूपी उत्तराखंड के बॉर्डर के गांव के लोग अपने अपने घरों में दुबक कर बैठे हैं और अपने पूरे परिवार को घर में संभाल कर हिफाजत से बैठे हैं किसान अपने खेत पर नहीं जा रहा है डर की वजह से कि कहीं तेंदुआ उन पर हमला ना कर दे और साथ ही साथ बच्चों की भी हिफाजत कर रहा है बरहाल वन विभाग की टीम इस तेंदुए को पकड़ने में लगी हुई है अब कब तक सफलता मिलती है यह अभी कहना मुश्किल हैConclusion:
वियो वही इस मामले पर डीएफओ ए के कश्यप ने बताया मौके पर जो तेंदुए का प्रमाण दिखाया है, उसको देखने के बाद ऐसा लग रहा है वे तेंदुआ होने की संभावना है,, हंड्रेड परसेंट तो नहीं कह सकते, जो अध्ययन किया गया जो उसका पांव है वह 9 सेंटीमीटर वर्गाकार का है और वे मेल है और जो उसके पांव के कदम की दूरी का अध्ययन किया गया जो उसके दोनों पांव के बीच की दूरी है
वह 87 सेंटीमीटर है इसका जब पूरा ध्यान किया गया तो उस से लग रहा है कि वह थोड़ा सा लंबा है और बहुत चौड़ा भी नहीं है यह तेंदुआ होने की संभावना है
बाइट ए के कश्यप डीएफओ
विसुअल जांच करते

Reporter Azam khan 8218676978,,,8791987181
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.