रामपुरः जिले के उत्तराखंड के बॉर्डर तेंदुए की दहाड़ से लोगों मे दहशत का माहौल है. किसान खेत पर नहीं जा रहा है. उन्हें डर है कि कहीं तेंदुआ उन पर हमला न कर दे. वहीं जिले के चौकी मसवासी के ग्राम चाऊपुरा और कुन्दनपुर में लोगों ने तेंदुआ को देखा था. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने में लगी हुई है.
तेंदुए से लोगों मे दहशत का माहौल
- जिले के उत्तराखंड बॉर्डर पर तेंदुए की दहाड़ से लोगों मे दहशत का माहौल है.
- चौकी मसवासी के ग्राम चाऊपुरा और कुन्दनपुर में लोगों ने तेंदुआ को देखा था.
- सूचना पर वन विभाग की टीम के साथ डीएफओ भी पहुंचे.
- डीएफओ के मुताबिक पद चिन्हों के हिसाब से लेपर्ड हो सकता है.
- बरहाल वन विभाग की टीम इस तेंदुए को पकड़ने में लगी हुई है.
इसे भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: बकरी के लालच में फंसा खूंखार तेंदुआ
इस मामले पर डीएफओ ए.के. कश्यप ने बताया कि तेंदुए के प्रमाण को देखकर कहा कि तेंदुआ होने की संभावना है. जो अध्ययन किया गया उसके आधार पर तेंदुए का पांव 9 सेंटीमीटर वर्गाकार का है और वह मेल है. उसके पांव के कदम की दूरी के अध्ययन पर उसके दोनों पांव के बीच की दूरी है 87 सेंटीमीटर है.
-ए. के. कश्यप, डीएफओ