रामपुरः जिले के मदरसा फैजुल उलूम पर मदरसे के सभी बच्चों ने मिलकर तिरंगा झंडा फहराया और सभी ने राष्ट्रगान गाया. इस दौरान मदरसे के मौलाना और संस्थापक भी मौजूद रहे. उन्होंने बच्चों को मिठाई भी बांटीं. इस दौरान बच्चे काफी खुश नजर आए और बच्चों ने इस मुल्क के अमन-चैन के लिए अल्लाह से दुआ भी की.
मौलाना असलम जावेद कासमी ने की भाईचारे की अपील
मदरसा फैजुल उलूम के संस्थापक मौलाना असलम जावेद कासमी ने कहा कि सबसे पहले हम मुल्क के लोगों को मुबारकबाद देना चाहेंगे. हमारा मुल्क 71वें जम्हूरियत मना रहा है और मौजूदा हालात के मद्देनजर हम यह उम्मीद करेंगे, दुआ करेंगे कि मुल्क में अमन शांति और भाईचारा बरकरार रहे.
यह भी पढ़ेंः-आगरा: आधी रात को झंडारोहण कर मनाया गणतंत्र दिवस, जानिये वजह