ETV Bharat / state

रामपुर में 4 अवैध तमंचों के साथ 5 बदमाश गिरफ्तार - CO Bilaspur Arun Kumar Singh

रामपुर जिले में पुलिस ने 5 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के पास से 4 अवैध तमंचे भी बरामद किए हैं.

5 बदमाश गिरफ्तार
5 बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 29, 2022, 10:42 PM IST

रामपुर: पुलिस की मुस्तैदी की वजह से शुक्रवार को बिलासपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. बिलासपुर पुलिस ने 5 बदमाशों को 4 अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है. यह बदमाश एक कार में सवार होकर किसी घटना को अंजाम देने जा रहे थे. गिरफ्तार किए गए सभी बदमाशों का लंबा अपराधिक इतिहास है. पुलिस सभी आरोपियों को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

जनपद रामपुर कोतवाली बिलासपुर पुलिस ड्यूटी के दौरान मुस्तैदी कर रही थी. तभी इनोवा कार सवार 5 बदमाशों की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली. पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बिलासपुर मंड़ी के पास से पांचों बदमाशों को दबोच लिया. पांचो बदमाशों के पास अलग-अलग तमंचे बरामद हुए हैं. इन 5 बदमाशों में 2 बरेली और 3 उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर के रहने वाले हैं. इनके नाम खजान सिंह, अवनी शर्मा, साबिर अली, मनीष सारस्वत, और पवन कुमार हैं. इस सराहनीय काम का खुलासा सीओ बिलासपुर अरुण कुमार सिंह ने किया है.

यह भी पढ़ें:पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, एक घायल

सीओ अरुण कुमार सिंह ने कहा कावड़ को लेकर पूरे जिले में हाई अलर्ट घोषित है. सभी जगह पर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग की जा रही है. उसी क्रम में बिलासपुर पुलिस ने जीरो प्वाइंट मंडी के पास एक संदिग्ध इनोवा कार को चेक किया. जिसमें पांच युवक बैठे हुए थे. इनके पास से दो पिस्टल, दो तमंचा और एक चाकू बरामद हुआ है. पांच में से दो शीशगढ़, बरेली और तीन ऊधम सिंह नगर, उत्तराखंड के हैं. यह सभी बदमाश है और पहले भी जेल जा चुके है. यह सभी बिलासपुर क्यों आए थे, इसकी जांच की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

रामपुर: पुलिस की मुस्तैदी की वजह से शुक्रवार को बिलासपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. बिलासपुर पुलिस ने 5 बदमाशों को 4 अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है. यह बदमाश एक कार में सवार होकर किसी घटना को अंजाम देने जा रहे थे. गिरफ्तार किए गए सभी बदमाशों का लंबा अपराधिक इतिहास है. पुलिस सभी आरोपियों को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

जनपद रामपुर कोतवाली बिलासपुर पुलिस ड्यूटी के दौरान मुस्तैदी कर रही थी. तभी इनोवा कार सवार 5 बदमाशों की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली. पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बिलासपुर मंड़ी के पास से पांचों बदमाशों को दबोच लिया. पांचो बदमाशों के पास अलग-अलग तमंचे बरामद हुए हैं. इन 5 बदमाशों में 2 बरेली और 3 उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर के रहने वाले हैं. इनके नाम खजान सिंह, अवनी शर्मा, साबिर अली, मनीष सारस्वत, और पवन कुमार हैं. इस सराहनीय काम का खुलासा सीओ बिलासपुर अरुण कुमार सिंह ने किया है.

यह भी पढ़ें:पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, एक घायल

सीओ अरुण कुमार सिंह ने कहा कावड़ को लेकर पूरे जिले में हाई अलर्ट घोषित है. सभी जगह पर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग की जा रही है. उसी क्रम में बिलासपुर पुलिस ने जीरो प्वाइंट मंडी के पास एक संदिग्ध इनोवा कार को चेक किया. जिसमें पांच युवक बैठे हुए थे. इनके पास से दो पिस्टल, दो तमंचा और एक चाकू बरामद हुआ है. पांच में से दो शीशगढ़, बरेली और तीन ऊधम सिंह नगर, उत्तराखंड के हैं. यह सभी बदमाश है और पहले भी जेल जा चुके है. यह सभी बिलासपुर क्यों आए थे, इसकी जांच की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.