ETV Bharat / state

रामपुर में पहली बार महिलाओं के लिए रक्तदान शिविर - रामपुर समाचार

यूपी के रामपुर में पहली बार महिलाओं के लिए रक्तदान शिविर (Blood Donation Camp) का आयोजन किया गया. वीर खालसा सेवा समिति की ओर आयोजित शिविर में हर वर्ग की महिलाओं ने रक्तदान किया.

रामपुर में महिलाओं के रक्तदान शिविर का आयोजन.
रामपुर में महिलाओं के रक्तदान शिविर का आयोजन.
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 3:54 PM IST

रामपुरः जिले के इतिहास में पहली बार महिलाओं के लिए रक्तदान शिविर (Blood Donation Camp) का आयोजन किया गया. सिविल लाइंस स्थित गुरुद्वारे में वीर खालसा सेवा समिति द्वारा मंगलवार को खास तौर पर महिलाओं के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सभी धर्मों की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इसके साथ ही महिलाओं ने लोगों से रक्तदान करने की अपील भी की. इस दौरान गुरुद्वारे में सभी धर्मों की महिलाएं अपनी-अपनी बारी का इंतजार करती दिखीं. रक्तदान शिविर का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम और मुख्य विकास अधिकारी गजल भारद्वाज ने किया.


इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी गजल भारद्वाज ने कहा कि गुरुद्वारे में खास महिलाओं के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन करना अच्छी पहल है. इस सराहनीय कार्य की जितनी प्रशंसा की जाए कम है. यह आज हर उम्र की महिला ने रक्तदान किया है, जो सराहनीय है.

रामपुर में महिलाओं के रक्तदान शिविर का आयोजन.

यह भी पढ़ें-रामपुर में दिल्ली-नैनीताल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, 17 लोग घायल

वीर खालसा सेवा समिति के अध्यक्ष अवतार सिंह ने बताया कि समिति द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रामपुर में पहली बार खासतौर से महिलाओं का रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर में बड़ी संख्या में हर वर्ग की महिलाओं ने रक्तदान किया है. रक्तदान शिविर श्री गुरु अर्जुन देव जी महाराज जी के शहीदी पर्व को समर्पित है. उन्होंने बताया कि करोना काल में जिन लोगों की मौत हो गई है उनकी याद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में अब तक 30 से अधिक महिलाओं ने रक्तदान किया है.

रामपुरः जिले के इतिहास में पहली बार महिलाओं के लिए रक्तदान शिविर (Blood Donation Camp) का आयोजन किया गया. सिविल लाइंस स्थित गुरुद्वारे में वीर खालसा सेवा समिति द्वारा मंगलवार को खास तौर पर महिलाओं के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सभी धर्मों की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इसके साथ ही महिलाओं ने लोगों से रक्तदान करने की अपील भी की. इस दौरान गुरुद्वारे में सभी धर्मों की महिलाएं अपनी-अपनी बारी का इंतजार करती दिखीं. रक्तदान शिविर का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम और मुख्य विकास अधिकारी गजल भारद्वाज ने किया.


इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी गजल भारद्वाज ने कहा कि गुरुद्वारे में खास महिलाओं के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन करना अच्छी पहल है. इस सराहनीय कार्य की जितनी प्रशंसा की जाए कम है. यह आज हर उम्र की महिला ने रक्तदान किया है, जो सराहनीय है.

रामपुर में महिलाओं के रक्तदान शिविर का आयोजन.

यह भी पढ़ें-रामपुर में दिल्ली-नैनीताल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, 17 लोग घायल

वीर खालसा सेवा समिति के अध्यक्ष अवतार सिंह ने बताया कि समिति द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रामपुर में पहली बार खासतौर से महिलाओं का रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर में बड़ी संख्या में हर वर्ग की महिलाओं ने रक्तदान किया है. रक्तदान शिविर श्री गुरु अर्जुन देव जी महाराज जी के शहीदी पर्व को समर्पित है. उन्होंने बताया कि करोना काल में जिन लोगों की मौत हो गई है उनकी याद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में अब तक 30 से अधिक महिलाओं ने रक्तदान किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.