रामपुर: मिलक तहसील के हरसू नगला गांव में बुधवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. इस दौरान दोनों तरफ से जमकर पथराव और लाठी डंडे चले. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है.
मिलक पुलिस के अनुसार घटना में घायल जोगिंदर सिंह ने गडरिया गांव के रामपाल और अन्य लोगों पर घर में घुसकर मारपीट, तोड़फोड़, फायरिंग और पथराव करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है. इसके आधार पर पुलिस ने एक अभियुक्त गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी के पास से 315 बोर का तमंचा भी बरामद किया गया है. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. वहीं, घायल जोगिंदर सिंह को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है.
यह भी पढ़ें: रामपुर में पुल से रेलवे ट्रक पर गिरा दूध से भरा टैंकर, बड़ा हादसा होने से बचा
इस विषय पर सीओ धर्म सिंह मार्शल मिलक ने बताया कि थाना मिलक की ग्राम हरसुनगला में एक घटना हुई है, जिसमें जोगिंदर सिंह ने एक तहरीर देकर अवगत कराया है कि ग्राम गडरिया के 10 लोग उसके घर में आकर मारपीट, फायरिंग और पथराव की. इस सूचना पर थाना मिलक ने 317/22 मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप