रामपुर: घटना कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र के ज्वाला नगर की है. यहां शनिवार को पटाखों से टेंट हाउस के सामान में आग लग गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर विभाग की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग से लगभग 3 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया.
कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र के ज्वाला नगर में बने संगम मैरिज हॉल के बराबर मैदान में टेंट हाउस का सामान रखा था. इसमें पटाखे की चिंगारी से आग लग गई. हादसे में लगभग 3 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया. आग की सूचना पर फायर विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. आग बुझने के बाद आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली.