ETV Bharat / state
रामपुर: सड़क न बनवाने के विरोध में किसानों ने रोड जाम कर किया प्रदर्शन - सड़क न बनवाने का कर रहे विरोध
उत्तर प्रदेश के रामपुर स्थित तहसील बिलासपुर के बंगाली कॉलोनी के लोगों ने सड़क न बनने के विरोध में प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में भारतीय किसान यूनियन के लोग भी शामिल हुए.
किसानों ने किया प्रदर्शन
By
Published : Nov 8, 2019, 7:24 PM IST
रामपुर: जिले की तहसील बिलासपुर के बंगाली कॉलोनी के लोगों ने सड़क न बनने के विरोध में सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन में भारतीय किसान यूनियन ने भी उनका साथ दिया. किसानों ने राज्य मंत्री बलदेव सिंह ओलख के खिलाफ हाय-हाय के नारे लगाते हुए जिला प्रशासन को समस्या से अवगत भी कराया.
सड़क जाम कर प्रदर्शन करते किसान. किसानों ने सड़क पर जाम लगाकर किया प्रदर्शन
- जिले की तहसील बिलासपुर में किसानों ने सड़क न बनने पर विरोध प्रदर्शन किया.
- प्रदर्शनकर्ताओं ने राज्य मंत्री बलदेव सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
- तहसील बिलासपुर राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख का पैतृक निवास है.
- लोगों का कहना है कि बात करने पर सिर्फ आश्वासन ही मिलता है.
- समर्थन में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ वारसी भी कार्यकर्ताओं संग धरने पर बैठ गए.
- सड़क के अलावा उनकी समस्या प्रथमा बैंक से भी है, जहां उन्हें लोन की सुविधा नहीं मिल रही है.
इसे भी पढ़ें - देश में जल्द लागू होगी नई शिक्षा नीति: रमेश पोखरियाल 'निशंक'
बंगाली कॉलोनी बहुत बड़ी आबादी वाला क्षेत्र है और यहां पर सीधे-साधे किसान रहते हैं. बैंक ने लोन देना बंद कर दिया, 167 किसान थे जो पुनर्वास वाले थे, पहले से उनको लोन मिलता था, अब बैंक ने लोन देना बंद कर दिया. इनके गांव के पास एक 5 किलोमीटर की रोड है, जो इनके गांव के दायरे में बनी हुई है. यह रोड खराब है और इस पर कई हादसे भी हो चुके हैं.
- मुहम्मद हनीफ वारसी, उपाध्यक्ष, भारतीय किसान यूनियन
रामपुर: जिले की तहसील बिलासपुर के बंगाली कॉलोनी के लोगों ने सड़क न बनने के विरोध में सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन में भारतीय किसान यूनियन ने भी उनका साथ दिया. किसानों ने राज्य मंत्री बलदेव सिंह ओलख के खिलाफ हाय-हाय के नारे लगाते हुए जिला प्रशासन को समस्या से अवगत भी कराया.
सड़क जाम कर प्रदर्शन करते किसान. किसानों ने सड़क पर जाम लगाकर किया प्रदर्शन
- जिले की तहसील बिलासपुर में किसानों ने सड़क न बनने पर विरोध प्रदर्शन किया.
- प्रदर्शनकर्ताओं ने राज्य मंत्री बलदेव सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
- तहसील बिलासपुर राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख का पैतृक निवास है.
- लोगों का कहना है कि बात करने पर सिर्फ आश्वासन ही मिलता है.
- समर्थन में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ वारसी भी कार्यकर्ताओं संग धरने पर बैठ गए.
- सड़क के अलावा उनकी समस्या प्रथमा बैंक से भी है, जहां उन्हें लोन की सुविधा नहीं मिल रही है.
इसे भी पढ़ें - देश में जल्द लागू होगी नई शिक्षा नीति: रमेश पोखरियाल 'निशंक'
बंगाली कॉलोनी बहुत बड़ी आबादी वाला क्षेत्र है और यहां पर सीधे-साधे किसान रहते हैं. बैंक ने लोन देना बंद कर दिया, 167 किसान थे जो पुनर्वास वाले थे, पहले से उनको लोन मिलता था, अब बैंक ने लोन देना बंद कर दिया. इनके गांव के पास एक 5 किलोमीटर की रोड है, जो इनके गांव के दायरे में बनी हुई है. यह रोड खराब है और इस पर कई हादसे भी हो चुके हैं.
- मुहम्मद हनीफ वारसी, उपाध्यक्ष, भारतीय किसान यूनियन
Intro:सर जी ये कल के डे प्लान की खबर है
Rampur up
स्लग सड़क के विरोध में किसानों ने रोड बन्द किया
एंकर रामपुर की तहसील बिलासपुर के बंगाली कॉलोनी के लोगों ने सड़क ना बनने के विरोध किया और विरोध भी सड़क बंद कर किया ,,,उनके इस विरोध प्रदर्शन में भारतीय किसान यूनियन भी शामिल था,,, और उन्होंने उसके समर्थन में सड़क पर बैठकर विरोध किया,, और किसानों ने राज्य मंत्री बलदेव सिंह ओलख के हाय हाय के नारे भी लगाए ,,,और जिला प्रशासन को अपनी समस्या से भी अवगत भी कराया,,,Body:वियो रामपुर की तहसील बिलासपुर में किसानों ने सड़क न बनने पर विरोध किया,,,तहसील बिलासपुर से राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख पैतृक निवास है,,,और बलदेव सिंह औलख बिलासपुर के स्थाई निवासी हैं ,,,,उसके बावजूद भी बिलासपुर में सड़कों का बुरा हाल है,,,, ऐसे ही एक सड़क बंगाली कॉलोनी की है जो कई गांवों को जोड़ती है बंगाली कॉलोनी की कई हजार की आबादी है,,, उसके बावजूद यहां की सड़क को लेकर यहां के लोगों में काफी आक्रोश है ,,,उन्होंने इस सड़क के लिए कई लोगों से कहा जिसमें पूर्व विधायक संजय कपूर से बात की,,, उसके बाद राज्य मंत्री बलदेव सिंह ओलक से भी इस सड़क के बारे में बात की तो लेकिन सब कहीं से सिर्फ आश्वासन ही आश्वासन इन लोगों को मिला है,,, थक हार कर इन लोगों ने रोड पर दरी बिछाकर रोड पर बैठ गए और रोड बंद कर दिया और उनके समर्थन में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ वारसी भी अपने कार्यकर्ताओं संग धरने पर बैठ गए ,,सड़क के अलावा उनकी समस्या प्रथमा बैंक से भी है वहां पर उनको लोन की सुविधा नहीं मिल रही है,,, और जो उनके खाते हैं उन खातों से भी ऐसा कम निकालने दिया जा रहा है,,,Conclusion:वहीं इस मामले पर हमने भारतीय किसान यूनियन राजनैतिक के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ वारसी से बात की तो उन्होंने बंगाली कॉलोनी के लोगों की पीड़ा बताई यह बंगाली कॉलोनी बहुत बड़ी आबादी का गांव है और यहां पर सीधे साधे किसान रहते हैं बैंक ने लोन देना बंद कर दिया 167 किसान थे जो पुनर्वास वाले थे ,,पहले से उनको लोन मिलता था,,, अब बैंक ने लोन देना बंद कर दिया ,,,इन के गांव के पास एक रोड है जो 5 किलोमीटर की है,,,जो इनके गांव के दायरे में बनी हुई है ,,,जो मिट्टी माफिया है यहां से मिट्टी उठाकर दूसरे राज्य में लेकर जा रहे हैं,, हमारे यहां की सरकार ने यहां के किसान के लिए मिट्टी फ्री की है ,,,यहां की मिट्टी माफियाओं ने यहां से मिट्टी उठाकर उत्तराखंड में बेच दी,, जिसकी वजह से हैवी डंपर पर इस रोड से गुजरते हैं ,,,जिस कारण से यह रोड खराब हुई है और इस पर कई हादसे भी हो गये है ,,,,और इस खराब रोड की वजह से कई युवको के हाथ भी टूट चुके है,,,
बाइट मुहम्मद हनीफ वारसी भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक वरिष्ठ राष्टीय उपाध्यक्ष
बाइट मुकेश निवासी
विसुअल
Reporter Azam khan
8218676978,,,8791987181