रामपुर: जनपद के टांंडा तहसील क्षेत्र में कई गांवों में किसानों ने सिंजेन्टा कंपनी के धान एलपी 17059 की यह फसल लगाई थी. तीन महीने बाद धान की फसल तो खेत में लहलहा रही है लेकिन इन पौधों में धान नहीं पड़ा. ऐसे में किसान बर्बादी के कगार पर आ गए हैं.
किसानों ने किया घेराव कर जताया विरोध
- जिले की तहसील टांडा क्षेत्र का है मामला.
- किसानों ने सिंजेन्टा कंपनी की एलपी 17059 फसल लगाई.
- तीन महीने बाद धान की फसल तो आई लेकिन उसमे धान नहीं पड़े.
- कई ऐसे छोटे किसान हैं, जिन्होंने लीज या बटाई में खेत लेकर उनमें धान लगाया था, जो बर्बादी के कगार पर हैं.
- किसानों ने फसल को देखने पहुंचे सिजेंटा कंपनी के बिजनेस मैनेजर मलय मिश्रा एवं अन्य कर्मचारियों को किसानों ने घेर लिया.
- सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने कर्मचारियों को ग्रामीणों के चुंगल से बचाया और थाने ले आई.
- किसानों ने मुआवजे को लेकर थाने में भी खूब हंगामा काटा.
इसे भी पढ़ें - उन्नाव: ट्रांस गंगा सिटी के किसानों ने किया प्रदर्शन, जानिए क्यों
टांडा में कुछ किसानों की शिकायत आई थी. उन्होंने सिजेंटा कंपनी का बीज लगाया था. उनकी फसल में दाने नहीं आए, मैंने कृषि अधिकारी को इसकी जांच के लिए कहा है. जांच के बाद ही जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
- आंजनेय कुमार, जिलाधिकारी