रामपुर: पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शिक्षक,अधिकारी,और कर्मचारी 6 से 12 फरवरी तक हड़ताल पर चले गए. कर्मचारियों का कहना है कि उनकी मांगें जब तक पूरी नही होंगी तब तक ये हड़ताल जारी रहेगी. वहीं जिलाधिकारी ने बीते मंगलवार को प्रेस वार्ता करके कर्मचारियों के काम पर न लौटने पर कड़ी कारवाई करने की चेतावनी जारी की है.
बुधवार को कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी पेंशन बहाली मंच उत्तर प्रदेश के बैनर तले कर्मचारी कृषि कार्यालय में जमा हुए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही मांग पूरी न होने पर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी. वहीं सुरक्षा के मद्देनजर मौके पर पुलिस बल तैनात है.
वहीं पुरानी पेंशन बहाली मंच के जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह चौहान का कहना है कि ये हड़ताल प्रदेश स्तर पर है और हमारी मांग है कि हम लोगों की पुरानी पेंशन बहाल की जाए. इसलिए हम लोग 6 से 12 फरवरी तक हड़ताल पर रहेंगे.