रामपुरः सपा के कद्दावर नेता और मौजूदा सांसद आजम खां की मुश्किलें कम नहीं हो रही है. प्रवर्तन निदेशालय ने आजम के खिलाफ मनी लॉड्रिंग का केस दर्ज किया है. यह मामला जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा करने के आरोप में दर्ज किया गया है.
वहीं ईडी के मामले पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन जेपी गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रवर्तन निदेशालय ने कुछ सूचनाएं मांगी थी, जो हम लोगों ने यहां से भेज दी है. अब इसके अलावा यह प्रवर्तन निदेशालय का मामला है, इसलिए थोड़ा गोपनीय है.
आजम खां अगर गिल्टी फील नहीं करते हैं तो उनको सहयोग करना चाहिए. चाहे ईडी का मामला हो या पुलिस का मामला हो, अगर वे कार्रवाई कर रहे हैं, तो उनको सहयोग करना चाहिए, मुझे ईडी पर भरोसा है.
-जयाप्रदा, पूर्व सांसद