रामपुर : उत्तर प्रदेश में शनिवार रात 8:00 बजे से 35 घंटे का कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. इस कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने के लिए डीएम और एसपी मोटरसाइकिल पर सवार होकर शहर में निकले. उन्होंने मुख्य बाजारों व मुख्य चौराहों पर इस कर्फ्यू का जायजा लिया. डीएम-एसपी ने लोगों को कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जागरूक किया. साथ ही कोरोना गाइडलाइन के हिसाब से रहने के निर्देश दिए.
सड़कों पर पसरा सन्नाटा
भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है. रोजाना कोरोना एक्टिव केसेस की संख्या में इजाफा हो रहा है. बात करें जनपद रामपुर की तो यहां मौजूदा समय में लगभग 500 से ज्यादा कोरोना एक्टिव केसेस हैं. इसी को देखते हुए रामपुर में 35 घंटे का कोरोना कर्फ्यू लगाया गया. जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मादड़ और पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम बाइक पर सवार होकर अपने पूरे दलबल के साथ शहर के मुख्य बाजारों और मुख्य चौराहों पर कोरोना कर्फ्यू का जायजा लेने के लिए निकले. हालांकि सभी लोगों ने कोरोना कर्फ्यू का पालन किया. सड़कों पर सन्नाटा पसरा था और लोग अपने घरों में मौजूद थे.
जरूरी काम हो तभी घर से निकलें बाहर
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मादड़ ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना को देखते हुए शनिवार की रात 8:00 बजे से सोमवार की सुबह 7:00 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगाया है. इसका मकसद कोरोना वायरस की चेन को तोड़ना है. जो लगातार केसेस बढ़ रहे हैं, उसको कंट्रोल करना है. उन्होंने बताया कि कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने के लिए मैंने और कप्तान साहब ने बाइक पेट्रोलिंग की है. ताकि जो मार्केट एरिया है, जहां गैदरिंग होती है, वह पूरी तरह से बंद रहे और लोग अपने घरों में रहें. अगर जरूरी कोई काम है तो मास्क पहन कर घर से बाहर निकलें.
सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन
जिलाधिकारी ने जनता से अपील की कि कोरोना माहमारी बढ़ रही है और इसे रोकने की जिम्मेदारी हम सब की है. इसको तभी रोका जा सकता है, जब हम लोग अपने घर में रहें और अगर जरूरी हो, तभी मास्क पहनकर ही बाहर निकलें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
ये भी पढ़ें: रामपुर के अपर जिलाधिकारी बने एलबम में एक्टर, गाने भी गाए
कोरोना कर्फ्यू का कराया जा रहा पालन
पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने बताया कि इस समय अमरोहा-बिजनौर में चुनाव कराने के लिए 70% फोर्स बाहर गई है, जो 20 तारीख को वापस आएंगे. थानों में जितनी भी हमारे पास फोर्स है, पीआरवी गाड़ियां हैं, उसकी और चौकीदारों की मदद से कोरोना कर्फ्यू का इंप्लीमेंट कराया जा रहा है. साथ में जो लॉ एंड ऑर्डर संभालना है, उसके लिए भी उनका सहयोग लिया जा रहा है.