ETV Bharat / state

रामपुर: मायावती वंशवाद को दे रही हैं बढ़ावा- दीनानाथ भास्कर

जनपद में बहुजन समाजवादी पार्टी के पूर्व संस्थापक सदस्य दीनानाथ भास्कर ने मायावती पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मायावती का मैनपुरी जाकर मुलायम सिंह यादव के लिए वोट मांगना बसपा की उस गिरावट को दर्शाता है, जिसमें वंशवाद पनप चुका है.

बसपा में पनप रहा है वंशवाद- दीनानाथ भास्कर
author img

By

Published : Apr 19, 2019, 10:21 PM IST

रामपुर: बसपा के पूर्व संस्थापक सदस्य दीनानाथ भास्कर ने बसपा सुप्रीमो मायावती का विरोध जताते हुए कहा कि मायावती वंशवाद को बढ़ावा दे रही हैं. उनका कहना है कि मायावती वंशवाद लाकर अपने भतीजे आनंद को पार्टी में प्रमुख जगह देकर बीच में बैठा दिया है. समाजवादी पार्टी में जिस तरह से एक ही परिवार की पार्टी बन चुकी है, उसी तरह अब बसपा भी उसी राह पर चल रही है.

बसपा में पनप रहा है वंशवाद- दीनानाथ भास्कर

कांशीराम ने जाने किन कारणों से सुश्री मायावती को बसपा का प्रमुख बनाया जबकि बसपा इसी शर्त पर बनाई गई थी कि यहां वंशवाद या किसी एक व्यक्ति का फैसला किसी के ऊपर नहीं थोपा जाएगा. मायावती ने यह बताने का काम किया है कि उनके बाद आनंद ही बसपा के मुखिया बनेंगे.

-दीनानाथ भास्कर, संस्थापक सदस्य, बसपा

रामपुर: बसपा के पूर्व संस्थापक सदस्य दीनानाथ भास्कर ने बसपा सुप्रीमो मायावती का विरोध जताते हुए कहा कि मायावती वंशवाद को बढ़ावा दे रही हैं. उनका कहना है कि मायावती वंशवाद लाकर अपने भतीजे आनंद को पार्टी में प्रमुख जगह देकर बीच में बैठा दिया है. समाजवादी पार्टी में जिस तरह से एक ही परिवार की पार्टी बन चुकी है, उसी तरह अब बसपा भी उसी राह पर चल रही है.

बसपा में पनप रहा है वंशवाद- दीनानाथ भास्कर

कांशीराम ने जाने किन कारणों से सुश्री मायावती को बसपा का प्रमुख बनाया जबकि बसपा इसी शर्त पर बनाई गई थी कि यहां वंशवाद या किसी एक व्यक्ति का फैसला किसी के ऊपर नहीं थोपा जाएगा. मायावती ने यह बताने का काम किया है कि उनके बाद आनंद ही बसपा के मुखिया बनेंगे.

-दीनानाथ भास्कर, संस्थापक सदस्य, बसपा

Intro:मायावती का मैनपुरी जाकर मुलायम सिंह यादव के लिए वोट मांगना बसपा की उस गिरावट को दर्शाता है जिसमें वंशवाद पनत चुका है समाजवादी पार्टी में जिस तरह से एक ही परिवार की पार्टी बन चुकी है उसी तरह अब बसपा भी उसी राह पर चल चुकी है यह बात आज भदोही के जिला भाजपा कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए बसपा के संस्थापक सदस्य रहे दीनानाथ भास्कर ने कही जो अभी औराई से भाजपा के विधायक हैं उन्होंने आगे बताया कि बाबा साहब ने अपने जीते जी कभी किसी को बसपा मिशन सेवन स्वाद को जोड़ने की बात नहीं कही


Body:कांशी राम ने जाने किन कारणों से सुश्री मायावती को बसपा का प्रमुख बनाया जबकि बसपा इसी शर्त पर बना था कि यहां वंशवाद या किसी एक व्यक्ति का फैसला किसी के ऊपर नहीं थोपा जाएगा जबकि वह इसके काबिल नहीं थी इसके बाद मायावती ने वंशवाद को लाकर अपने भतीजे आनंद को पार्टी में प्रमुख जगह देकर बीच में बैठा दिया यह बताने का काम किया है कि उनके बाद आनंद ही बसपा के मुखिय बनेंगे ऐसे में कहीं ऐसा ना हो कि वह भी कांग्रेश के राहुल गांधी की तरह बसपा के राहुल गांधी बन जाए क्योंकि बिना जमीनी हकीकत और जिस पार्टी में उनको यह परिवारवाद की वजह से स्थान मिला है उसके बारे में उन्होंने अपने जीवन में जाना भी होगा या नहीं यह सोचने वाली बात है


Conclusion:दीनानाथ भास्कर ने कहा कि सपा में वंशवाद की जड़ों के चलते ही या मायावती गेस्ट हाउस कांड को भूलकर गठबंधन कर बैठे हैं और बसपा में वंशवाद में भतीजे को लाई आज मुलायम यादव के लिए वोट मांगने गई इससे भाजपा की सीट और बढ़ेगी क्योंकि जनता ऐसे वंशवाद वाली पार्टी को नकारने का मन बना चुकी है उन्होंने आनंद के बारे में आगे बोलते हुए बताया कि बहन मायावती ने एक ऐसे आदमी को पार्टी में जगह दी है जो दलित की परिभाषा तक नहीं जानता वह या भी नहीं जानता कि दलित मुहिम भीमराव अंबेडकर ने क्यों छोड़ा और दलितों की स्थिति क्या है ऐसे में वह क्या दलितों के बारे में सोच पाएगा visual LU smart pr dinanath. bhaskar naam se hai
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.