रामपुर: यूपी विधानसभा उपचुनाव में रामपुर सीट से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव मैदान में उतर सकती हैं. साथ ही भाजपा की ओर से जयाप्रदा उम्मीदवार हो सकती हैं. जब से डिंपल यादव के चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हुई हैं तब से सपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. ईटीवी भारत से बातचीत में स्थानीय लोगों ने डिंपल के चुनाव लड़ने पर खुशी जताई.
- रामपुर को सपा के कद्दावर नेता आजम खान का गढ़ माना जाता है और समाजवादी पार्टी में भी आजम खान का कद काफी ऊंचा है.
- ऐसे में इस सीट पर होने वाले उपचुनाव में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के मैदान में उतरने की अटकलें तेज हो गई हैं.
- रामपुर में लोग डिंपल यादव के चुनाव लड़ने को लेकर काफी खुश हैं.
- चर्चा इस तरह की भी है कि उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी जयाप्रदा को मैदान में उतार सकती है.
- माना जा रहा है कि जयाप्रदा को टक्कर देने के लिए ही अखिलेश और आजम खान डिंपल यादव को प्रत्याशी बना सकते हैं.
- हालांकि, किसी भी दल की ओर से इस मामले में आधिकारिक बयान नहीं आया है.
यह उपचुनाव काफी दिलचस्प रहेगा क्योंकि इस उपचुनाव में आजम खान की साख दांव पर होगी. उन्होंने लोकसभा चुनाव में एक लाख से ज्यादा वोटों के भारी अंतर से जयाप्रदा को पराजित किया था.