ETV Bharat / state

रामपुर में डीएफओ ने वकीलों पर लगाया धमकाने का आरोप

यूपी के रामपुर में वकीलों की दबंगई का मामला सामने आया है, जहां डीएफओ एके कश्यप ने पांच वकीलों के ऊपर धमकाने और उन्हें कार्यालय में बंधक बनाने का आरोप लगाया है. मामले की शिकायत जिले के आलाधिकारियों से की है.

डीएफओ ए के कश्यप
author img

By

Published : Nov 14, 2019, 10:44 PM IST

रामपुर: न्यायिक प्रक्रिया में अहम रोल निभाने वाले वकील ही अब कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बनते जा रहे हैं. दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में हुए वकील और पुलिस के बीच मारपीट का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि काले कोट पहने 5 वकीलों ने डिविजनल फॉरेस्ट ऑफीसर रामपुर के कार्यालय में घुसकर ड्यूटी पर मौजूद आईएफएस अधिकारी एके कश्यप से अभद्रता कर दी. वहीं एके कश्यप ने वकीलों पर धमकाने का भी आरोप लगाया है.

डीएफओ ए के कश्यप ने दी मामले की जानकारी.

जानिए क्या है पूरा मामला
रामपुर के बिलासपुर वन क्षेत्र में पीपली के जंगल में नहर किनारे वन विभाग के 41 पेड़ों को अवैध रूप से पोकलेन मशीन से गिरा दिया गया था, जिस पर कार्रवाई करते हुए वन विभाग ने जेसीबी पोकलेन मशीन को सीज़ कर दिया था. यह पोकलेन मशीन कथित तौर पर एक दबंग ठेकेदार की थी, जिसमें मशीन सीज़ न किए जाने के लिए डीएफओ रामपुर पर जमकर दबाव बनाया, लेकिन उन्होंने एक न सुनी और मशीन सीज़ कर के स्थानीय ग्राम प्रधान की सुपुर्दगी में उसके घर पर खड़ी कर दी थी. साथ ही ठेकेदार ऊधम सिंह और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ थाना मिलक थाने में मुकद्दमा भी दर्ज कराया था.

डीएफओ को ऑफिस में बनाया बंधक
सीज की गई जेसीबी पोकलेन मशीन को लाने के लिए दबंग ठेकेदार ने कुछ वकीलों को ठेका दे दिया, इस मामले की सुनवाई के लिए गुरुवार की तारीख डीएफओ रामपुर के कार्यालय में नियत थी. डीएफओ रामपुर अपने कार्यालय में बैठे सरकारी काम में जुटे थे तभी 5 वकील कार्यालय में आ गए और फिर तथाकथित वकीलों ने डीएफओ रामपुर के साथ जमकर अभद्रता कर डाली और जबरदस्ती डीएफओ को कार्यालय में बंधक बना लिया. इस सारी घटना की सूचना डीएफओ ने उच्च अधिकारियों को डीएम सहित एसपी रामपुर को दे दी है.

पढ़ें: आजम खां के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, यह है पूरा मामला

रामपुर: न्यायिक प्रक्रिया में अहम रोल निभाने वाले वकील ही अब कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बनते जा रहे हैं. दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में हुए वकील और पुलिस के बीच मारपीट का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि काले कोट पहने 5 वकीलों ने डिविजनल फॉरेस्ट ऑफीसर रामपुर के कार्यालय में घुसकर ड्यूटी पर मौजूद आईएफएस अधिकारी एके कश्यप से अभद्रता कर दी. वहीं एके कश्यप ने वकीलों पर धमकाने का भी आरोप लगाया है.

डीएफओ ए के कश्यप ने दी मामले की जानकारी.

जानिए क्या है पूरा मामला
रामपुर के बिलासपुर वन क्षेत्र में पीपली के जंगल में नहर किनारे वन विभाग के 41 पेड़ों को अवैध रूप से पोकलेन मशीन से गिरा दिया गया था, जिस पर कार्रवाई करते हुए वन विभाग ने जेसीबी पोकलेन मशीन को सीज़ कर दिया था. यह पोकलेन मशीन कथित तौर पर एक दबंग ठेकेदार की थी, जिसमें मशीन सीज़ न किए जाने के लिए डीएफओ रामपुर पर जमकर दबाव बनाया, लेकिन उन्होंने एक न सुनी और मशीन सीज़ कर के स्थानीय ग्राम प्रधान की सुपुर्दगी में उसके घर पर खड़ी कर दी थी. साथ ही ठेकेदार ऊधम सिंह और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ थाना मिलक थाने में मुकद्दमा भी दर्ज कराया था.

डीएफओ को ऑफिस में बनाया बंधक
सीज की गई जेसीबी पोकलेन मशीन को लाने के लिए दबंग ठेकेदार ने कुछ वकीलों को ठेका दे दिया, इस मामले की सुनवाई के लिए गुरुवार की तारीख डीएफओ रामपुर के कार्यालय में नियत थी. डीएफओ रामपुर अपने कार्यालय में बैठे सरकारी काम में जुटे थे तभी 5 वकील कार्यालय में आ गए और फिर तथाकथित वकीलों ने डीएफओ रामपुर के साथ जमकर अभद्रता कर डाली और जबरदस्ती डीएफओ को कार्यालय में बंधक बना लिया. इस सारी घटना की सूचना डीएफओ ने उच्च अधिकारियों को डीएम सहित एसपी रामपुर को दे दी है.

पढ़ें: आजम खां के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, यह है पूरा मामला

Intro:Rampur up

स्लग - तो क्या क़ानून से ऊपर हो चुके उद्दंड वकील,,, , रामपुर डीएफओ रामपुर कार्यालय में आईएफएस अधिकारी से की अभद्रता,,,,

एंकर - न्यायिक प्रक्रिया में अहम रोल निभाने वाले वकील ही अब कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बनते जा रहे हैं,,,,, दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में हुए विवाद का जगह-जगह वकीलों द्वारा पुलिस को पीटे जाने के वीडियो अभी धुंधले भी नहीं पड़े थे,,, कि काले कोट पहने 5 वकीलों ने डिविजनल फॉरेस्ट ऑफीसर रामपुर के कार्यालय में घुसकर ड्यूटी पर मौजूद आई एफ एस अधिकारी ए के कश्यप से की अभद्रता,,,, उसे धमकाया,,, और वन क्षेत्र से अवैध कटान में सीज की गई पोकलेन मशीन को छोड़ने के लिए दबाव बनाया,, इतना ही नहीं तथाकथित वकीलों ने जबरदस्ती डीएफओ साहब से मोबाइल छीन लिया,,, और उनके साथ मैन हैंडलिंग भी की,,,,
अपने साथ हुई अभद्रता इतना आहट डीएफओ साहब ने सारी घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों,,, डीएम और एसपी रामपुर को दे दी है,,,,,



बाइट ए के कश्यप आई एफ एस अधिकारी डीएफओ रामपुर
Body:
वीओ1,,, रामपुर के बिलासपुर वन क्षेत्र में पीपली के जंगल में नहर किनारे वन विभाग के 41 पेड़ों को अवैध रूप से पोकलेन मशीन से गिरा दिया गया था,, जिस पर कार्रवाई करते हुए वन विभाग ने जेसीबी पोकलेन मशीन को सीज़ कर दिया था,,,, यह पोकलेन मशीन कथित तौर पर एक दबंग ठेकेदार की थी,,,, जिसमें मशीन सीज़ ना किए जाने के लिए डीएफओ रामपुर पर जमकर दबाव बनाया,,,, लेकिन उन्होंने एक ना सुनी और मशीन सीज़ कर के स्थानीय ग्राम प्रधान की सुपुर्दगी में उस के घर पर खड़ी कर दी थी,,,,और ठेकेदार ऊधम सिंह और एक अज्ञात व्यक्ति के ख़िलाफ़ थाना मिलक खानम में मुकद्दमा भी दर्ज कराया था,,,,



वियो 2,,,. सीज की गई जेसीबी पोकलेन मशीन को लाने के लिए दबंग ठेकेदार ने कुछ वकीलों को ठेका दे दिया,,,, इस मामले की सुनवाई के लिए बृहस्पतिवार की तारीख डीएफओ रामपुर के कार्यालय में नियत थी,,,, डीएफओ रामपुर अपने कार्यालय में बैठेे सरकारी काम मेंं जुटे थे,,,, कि कालेे कोर्ट में 5 वकील उनके कार्यालय में आ गए,,,, उन्होंने बैठने को कहा और फिर तथाकथित वकीलों ने डीएफओ रामपुर के साथ जमकर अभद्रता की,,,, उन पर जेसीबी पोकलेन मशीन छोड़नेे के लिए दबाव बनाया,,,, और जबरदस्ती उनका हाथ पकड़ के उनके कार्यालय में बंधक बना लिया,,,, और जेसीबी मशीन छोड़ने का आदेश हाथों-हाथ देने के लिए धमकाते रहे,,,


Conclusion:
वियो 3,,, एक आईएएस अधिकारी के साथ उसके अपने कार्यालय में तथाकथित वकीलों द्वारा कानूनी प्रक्रिया में हस्तक्षेप कर जबरदस्ती पोकलेन मशीन छोड़ने के लिए दबाव बनाने और आकर उसके कार्यालय में गाली गलौज करने,,, जमकर अभद्रता करने,,, और यहां तक के जबरदस्ती उनका मोबाइल छीन लेने ,,,,हाथ पकड़कर जबरदस्ती उनको कुर्सी पर बैठाए रखने की घटना से डीएफओ रामपुर बेहद आहत हैं,,,, इस सारी घटना की सूचना उन्होंने उच्च अधिकारियों को डीएम और एसपी रामपुर को दे दी है,,,,



अब देखना यह होगा कि क्या उदंड हो चुके इन वकीलों द्वारा कानून अपने हाथ में लेने और एक आईएफएस अधिकारी के साथ उसके कार्यालय में घुसकर गैर कानूनी कार्य के लिए दबाव बनाने और अभद्रता करने पर रामपुर पुलिस और प्रशासन वकीलों के खिलाफ कार्रवाई करने का साहस जुटा पाएगा या एक आईएफएस अधिकारीीी की आवाज भी वकीलों के नक्कारखाने में तूती की आवाज बनकर दब जाएगी,,,,अब डीएफओ की नज़र अपने उच्च अधिकारियों पर टिकी हुई है,,,वे इस मामले पर क्या एक्शन वकीलों के ख़िलाफ़ लेंगे,,,

बाइट ए के कश्यप आई एफ एस अधिकारी डीएफओ रामपुर,,
विसुअल सीज़ जे सी बी पोकलेन मशीन


Reporter Azam khan
8218676978,,8791987181




ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.