रामपुर: नागरिकता कानून को लेकर मचे घमासान में कई राजनीतिक पार्टियां सरकार का विरोध कर रही है. इसके खिलाफ कई छात्रसंघ भी है, जिन्होंने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस की तरफ से किए गए लाठीचार्ज में एक छात्र की जान भी चली गई थी. विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और गृहमंत्री अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग की.
नागरिकता कानून के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
- नागरिकता कानून को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है.
- कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नागरिकता कानून के विरोध में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
- प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली पुलिस पर प्रताड़ित करने का भीआरोप लगाया है.
- प्रदर्शनकारियों ने गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफा की मांग की है.
इसे भी पढ़ें- रामपुर: शादीशुदा प्रेमी ने प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार
कांग्रेस के नगर अध्यक्ष मामून शाह का कहना है कि सीएए को लेकर बीजेपी सरकार देश को बांटना चाहती है. जामिया यूनिवर्सिटी के छात्र के मौत के विरोध में हमने गांधी समाधि पर विरोध प्रदर्शन किया. दिल्ली पुलिस छात्रों के क्लास में घुसकर उन्हें मार रही है, जिसका पूरे देश में बहुत बुरा असर पड़ रहा है.