ETV Bharat / state

रामपुर: चिटफंड कंपनी ने लगाया करोड़ों का चूना, पैसे लेकर फरार - company fake people

जिले में धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है. दरअसल एक साल में पैसे डबल करने का दावा करने वाली चिटफंड़ कंपनी ने लोगों को करोड़ों का चूना लगा दिया.

जानकारी देते एएसपी
author img

By

Published : May 5, 2019, 10:17 AM IST

रामपुर : जिले में एक और चिटफंड कंपनी का करोड़ों रूपए लेकर फरार होने का मामला सामने आया है. कंपनी पैसे दोगुना करने का झांसा देकर गरीबों के करोड़ो रूपये लेकर भाग गई. जमा किए पैसे लेने के लिए कंपनी पहुंचने पर उन्हें इस धोखाधड़ी का पता चला. इसके बाद उन्होंने कोतवाली सिविल लाइन में तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.

रामपुर: चिटफंड घोटाला, करोड़ों लेकर कंपनी फरार

जानें क्या है मामला:

  • रामपुर के सिविल लाइन के राधा रोड, लेबर कोर्ट के पास पियर्स इलाइड कॉर्पोरेशन लिमिटेड और डीपीअर्स इलाइड कॉर्पोरेशन कंपनी ने खोला था अपना कार्यालय.
  • एजेंट के माध्यम से पैसा दोगुना करने की स्कीम लोगों तक पहुंचाते थे.
  • एक साल के अग्रीमेंट पर जमा कराते थे पैसा.
  • करोड़ों रूपए लेकर फरार हुई कंपनी.

फर्जीवाड़े में एक पीड़ित राकेश कुमार जोशी ने कंपनी के तीन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें कंपनी स्वामी दुर्गा प्रसाद दुबे और भ्रमपाल सिंह और एक अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है.

रामपुर : जिले में एक और चिटफंड कंपनी का करोड़ों रूपए लेकर फरार होने का मामला सामने आया है. कंपनी पैसे दोगुना करने का झांसा देकर गरीबों के करोड़ो रूपये लेकर भाग गई. जमा किए पैसे लेने के लिए कंपनी पहुंचने पर उन्हें इस धोखाधड़ी का पता चला. इसके बाद उन्होंने कोतवाली सिविल लाइन में तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.

रामपुर: चिटफंड घोटाला, करोड़ों लेकर कंपनी फरार

जानें क्या है मामला:

  • रामपुर के सिविल लाइन के राधा रोड, लेबर कोर्ट के पास पियर्स इलाइड कॉर्पोरेशन लिमिटेड और डीपीअर्स इलाइड कॉर्पोरेशन कंपनी ने खोला था अपना कार्यालय.
  • एजेंट के माध्यम से पैसा दोगुना करने की स्कीम लोगों तक पहुंचाते थे.
  • एक साल के अग्रीमेंट पर जमा कराते थे पैसा.
  • करोड़ों रूपए लेकर फरार हुई कंपनी.

फर्जीवाड़े में एक पीड़ित राकेश कुमार जोशी ने कंपनी के तीन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें कंपनी स्वामी दुर्गा प्रसाद दुबे और भ्रमपाल सिंह और एक अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है.

Intro:Rampur up
Reporter Azam Khan 8218676978,,8791987181
स्लग चिटफंड कम्पनी करोड़ो लेकर फरार

एंकर रामपुर में एक और चिटफंड कंपनी करोड़ो लेकर हुई फरार कंपनी धन दोगुना करने का झांसा देकर गरीबो के करोड़ो रूपये लेकर भाग गई गरीब अपने मेहनत की कमाई पाने को जब कंपनी के दफ्तर पहुंचे तब उन्हें इस धोखाधड़ी का पता चला इसके बाद उन्होंने कोतवाली सिविल लाइन में तीन लोगों के ख़िलाफ़ रिपोर्ट दर्ज कराई है


Body:वियो 1 रामपुर कोतवाली सिविल लाइन के राधा रोड पर लेबर कोर्ट के पास पियर्स इलाइड कॉर्पोरेशन लिमिटेड और डीपीअर्स इलाइड कॉर्पोरेशन कंपनी ने अपना कार्यलय खोला था कंपनी ने स्थानीय एजेंट तैयार किये थे उनके माध्यम से अपनी स्कीम को लांच की और लोगो को धन दोगुना करने आदि के जी झांसे दिए और लोगो ने कंपनी पर भरोसा करके अपना पैसा कंपनी में जमा किया और एक साल बाद पैसा वापिस का अग्रीमेंट किया गया तब तक पैसा जमा किया जा रहा था जब पैसा वापिसी का टाइम आया तो कंपनी सब का पैसा लेकर फरार हो गयी और गरीब अपना करोड़ो रूपये लेने को भटक रहे है

अब एक पीड़ित राकेश कुमार जोशी ने कंपनी के तीन लोगों के ख़िलाफ़ नामज़द रिपोर्ट दर्ज कराई है जिस में कंपनी स्वामी दुर्गा प्रसाद दुबे और भ्रमपाल सिंह और एक अन्य के ख़िलाफ़ रिपोर्ट दर्ज कराई है


Conclusion:वही एएसपी अरुण कुमार ने बताया एक चिटफंड कंपनी फरार हुई है उसके ख़िलाफ़ रिपोर्ट दर्ज हुई है और जांच की जा रही है
बाइट अरुण कुमार सिंह एएसपी
विसुअल पीड़ित
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.