ETV Bharat / state

बनारस की इन 8 सड़कों का होगा कायाकल्प, 7 विभाग करेंगे काम, लोगों को मिलेगा ये फायदा - VARANASI DEVELOPMENT PLAN

सड़कों पर फुटपाथ, पार्किंग, वेंडिंग, लैंडस्केपिंग और लाइटिंग का काम होगा. खर्च होंगे 72 करोड़.

वाराणसी में सड़कों का कायाकल्प.
वाराणसी में सड़कों का कायाकल्प. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 12 hours ago

वाराणसी : पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में 8 सड़कों के कायाकल्प को लेकर तैयारियां ने जोर पकड़ लिया है. भूमि पूजन के बाद अब इन सड़कों की निगरानी के लिए विशेष टीम भी बनाई गई है. इनमें सात विभाग शामिल किए गए हैं. सीएम ग्रीन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट शहरी स्कीम फेज-1 के तहत वाराणसी नगर में कुल 8 सड़कों का चयन किया गया है. इन्हें उच्च गुणवत्तापूर्ण बनाया जाएगा. इस पूरे प्रोजेक्ट की निगरानी और विभागों के काम का आकलन आईआईटी बीएचयू करेगा.

नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि सीएम ग्रिड में 8 सड़कें ली गईं हैं. इनमें तिलक मूर्ति से भारत सेवाश्रम संघ तक, सिगरा थाना से घंटी मिल तक, सिगरा चौराहे से औरंगाबाद तक, ट्रामा सेंटर से रविदास गेट तक, सुदरपुर मुख्य मार्ग से चेरियन गली तक, गोलघर चौराहे से अर्दली बाजार तक, दुर्गाकुंड पुलिस चौकी से संजय शिक्षा निकेतन होते हुए दीनदयाल तक तथा शुक्ला चौरा से गुरुधाम चौराहा तक. इन सड़कों के निर्माण पर 72 करोड़ का खर्च आएगा.

सीएम ग्रिड योजना की सड़कों को बनाये जाने के लिए इन सभी मार्गों पर विद्युत तथा ओएफसी तार भूमिगत करने के लिए पाइप डक्ट डाली जाएगी. साथ ही आवश्यकतानुसार वर्षा जल निकासी के लिए पाइप ड्रेन तथा जलापूर्ति हेतु भूमिगत लाइन डाली जाएगी.

नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि इन सड़कों पर फुटपाथ, पार्किंग, वेंडिंग, लैंडस्केपिंगस, मार्ग प्रकाश का कार्य किया जाएगा. इससे इन सड़कों के लिए एकीकृत समुचित विकास की परियोजना की परिकल्पना की गई है. यह सड़कें नगर निगम वाराणसी द्वारा तैयार कराई जाएंगी. इसकी गुणवत्ता हेतु सात विभागों की सात सदस्यीय टीम निगरानी करेगी.

इसमें नगर निगम प्रशासन, जिला प्रशासन, लोक निर्माण विभाग, विकास प्राधिकरण की टीमें होंगी. साथ ही स्टैंडर्ड क्वालिटी के लिए बीएचयू आईआईटी की टीम थर्ड पार्टी के रूप में नामित की गई है.

यह भी पढ़ें : बनारस के 2.25 लाख घरों के लिए होना था ये काम, 3 महीने बीतने के बावजूद नहीं पूरा हुआ, क्या है वजह जानिए - VARANASI NEWS

यह भी पढ़ें : बनारस के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के लिए मास्टर प्लान तैयार, 27 करोड़ से बनेगी बड़ी ट्रंक लाइन - VARANASI MASTER PLAN

वाराणसी : पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में 8 सड़कों के कायाकल्प को लेकर तैयारियां ने जोर पकड़ लिया है. भूमि पूजन के बाद अब इन सड़कों की निगरानी के लिए विशेष टीम भी बनाई गई है. इनमें सात विभाग शामिल किए गए हैं. सीएम ग्रीन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट शहरी स्कीम फेज-1 के तहत वाराणसी नगर में कुल 8 सड़कों का चयन किया गया है. इन्हें उच्च गुणवत्तापूर्ण बनाया जाएगा. इस पूरे प्रोजेक्ट की निगरानी और विभागों के काम का आकलन आईआईटी बीएचयू करेगा.

नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि सीएम ग्रिड में 8 सड़कें ली गईं हैं. इनमें तिलक मूर्ति से भारत सेवाश्रम संघ तक, सिगरा थाना से घंटी मिल तक, सिगरा चौराहे से औरंगाबाद तक, ट्रामा सेंटर से रविदास गेट तक, सुदरपुर मुख्य मार्ग से चेरियन गली तक, गोलघर चौराहे से अर्दली बाजार तक, दुर्गाकुंड पुलिस चौकी से संजय शिक्षा निकेतन होते हुए दीनदयाल तक तथा शुक्ला चौरा से गुरुधाम चौराहा तक. इन सड़कों के निर्माण पर 72 करोड़ का खर्च आएगा.

सीएम ग्रिड योजना की सड़कों को बनाये जाने के लिए इन सभी मार्गों पर विद्युत तथा ओएफसी तार भूमिगत करने के लिए पाइप डक्ट डाली जाएगी. साथ ही आवश्यकतानुसार वर्षा जल निकासी के लिए पाइप ड्रेन तथा जलापूर्ति हेतु भूमिगत लाइन डाली जाएगी.

नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि इन सड़कों पर फुटपाथ, पार्किंग, वेंडिंग, लैंडस्केपिंगस, मार्ग प्रकाश का कार्य किया जाएगा. इससे इन सड़कों के लिए एकीकृत समुचित विकास की परियोजना की परिकल्पना की गई है. यह सड़कें नगर निगम वाराणसी द्वारा तैयार कराई जाएंगी. इसकी गुणवत्ता हेतु सात विभागों की सात सदस्यीय टीम निगरानी करेगी.

इसमें नगर निगम प्रशासन, जिला प्रशासन, लोक निर्माण विभाग, विकास प्राधिकरण की टीमें होंगी. साथ ही स्टैंडर्ड क्वालिटी के लिए बीएचयू आईआईटी की टीम थर्ड पार्टी के रूप में नामित की गई है.

यह भी पढ़ें : बनारस के 2.25 लाख घरों के लिए होना था ये काम, 3 महीने बीतने के बावजूद नहीं पूरा हुआ, क्या है वजह जानिए - VARANASI NEWS

यह भी पढ़ें : बनारस के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के लिए मास्टर प्लान तैयार, 27 करोड़ से बनेगी बड़ी ट्रंक लाइन - VARANASI MASTER PLAN

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.